जम्मू कश्मीर के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी वंदे भारत, नजारा देख गर्व से भर गए यूजर्स
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Vande Bharat Express Crossing Chenab Bridge: सोशल मीडिया पर इन दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो हर किसी का ध्यान खींच रहा है, जिसमें ट्रेन को सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरते देखा जा सकता है. चिनाब ब्रिज को पहली बार क्रॉस करती वंदे भारत एक्सप्रेस के इस वीडियो को देखकर लोगों का दिल गर्व से भर गया है. आलम ये है कि, वीडियो पर यूजर्स कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
चिनाब ब्रिज से गुजरी वंदे भारत (worlds highest rail bridge)
वीडियो में वंदे भारत एक्सप्रेस को चिनाब नदी के ऊपर बने रेलवे के सबसे बड़े पुल से गुजरते देखा जा सकता है. बता दें कि, रेलवे के सबसे ऊंचे इस पुल को (जो जम्मू कश्मीर में चिनाब पर बनकर तैयार हुआ है) बनाने में रेलवे को 20 साल से ज्यादा लगे है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा एक आर्क ब्रिज है, जिसे बनाने में रेलवे को 14 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. करीब 1 हजार 315 मीटर लंबे और 359 मीटर ऊंचे इस कमाल के पुल पर से जब वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरी तो नजारा वाकई देखने लायक था.
यहां देखें वीडियो
? A Vande Bharat train crosses through the world’s highest railway bridge, the Chenab Bridge in Reasi, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/RzW3FyIIup
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) January 25, 2025
‘ऐतिहासिक मोमेंट’ (Vande Bharat Express Video)
X पर इस वीडियो को @IndianTechGuide नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, वंदे भारत ट्रेन जम्मू-कश्मीर के रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज से होकर गुजरी. महज 1 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, एक ऐतिहासिक मोमेंट में, वंदे भारत ट्रेन जम्मू-कश्मीर के रियासी में प्रतिष्ठित चिनाब ब्रिज को पार कर गई, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह सच में अमेजिंग लग रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए कुछ यूजर्स इस नजारे को लाइव एक्सपीरियंस करने के लिए टिकट बुक कराने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Azaad box office collection day 1: भांजे की नैया नहीं संभाल पाए अजय देवगन, आजाद ने पहले दिन कमाई इतने करोड़
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
मां के साथ बेटी ने किया ऐसा बिहू डांस, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनाव : जाति, जनसंख्या और क्षेत्रीय आधार पर कैसा रहा भाजपा का प्रदर्शन, समझें गणित
February 9, 2025 | by Deshvidesh News