Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर, 20 जनवरी को है कार्यक्रम 

January 12, 2025 | by Deshvidesh News

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर, 20 जनवरी को है कार्यक्रम

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शामिल होंगे. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में एस जयशंकर के शामिल होने को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि ट्रंप-वेंस शपथग्रहण समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. अमेरिका की इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री (जयशंकर) अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे.

20 जनवरी को दोपहर 12 बजे होना है शपथ ग्रहण

मिल रही जानकारी के अनुसार 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे) शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत होगी. इस समारोह के लिए दुनिया भर से गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस मौके पर कई देशों के प्रमुख भी मौजूद रह सकते हैं. 

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिली थी शानदार जीत
अमेरिका के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पराजित किया था. इस जीत के साथ, ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.इस चुनाव में ट्रंप ने 279 इलेक्टोरल वोट हासिल किए, जबकि कमला हैरिस को 219 इलेक्टोरल वोट मिले थे. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp