हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को कर लिया था मेकर्स ने साइन, परेश रावल बोले- इसको राजू समझ के…
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में भूल भुलैया और हेरा फेरी जैसी फिल्मों का नाम आता है. लेकिन कार्तिक आर्यन के भूल भुलैया 2 और 3 में होने के बाद हेरा फेरी 3 से भी उनके रिप्लेस होने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन मेकर्स ने ऐलान किया कि परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ साथ अक्षय कुमार अभी भी हेरा फेरी 3 का हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बाबू भैया के रोल में फेमस एक्टर परेश रावल ने खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए साइन किया गया था.
कार्तिक आर्यन के अक्षय कुमार के राजू के रोल को निभाने को लेकर परेश रावल ने साफ करते हुए कहा, उस समय कहानी अलग थी. इसको राजू समझ के पकड़ के लेके आए थे. पर ये अलग ही किरदार था. मैं बस इतना ही जानता हूं क्योंकि मैने पूरी कहानी नहीं सुनी.’ आगे एक्टर ने साफ किया कि कहानी बदल चुकी है, जिसके चलते कार्तिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है.
परेश रावल ने हेरा फेरी के बाद ओवरकॉन्फिडेंट होने पर कहा, मैं नहीं बल्कि बाकी सब भी ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे. लेकिन तब फिल्म ने अपनी मासूमियत खो दी. माफ किजिएगा लेकिन वो फिल्म नहीं बनी थी बराबर. मैं नीरज से कहूंगा तू भर रहा है इसमें वो जरुरी नहीं है यार. मैंने उससे कहा कि सादगी, जो पहले पार्ट में था. ज्यादा भरेगा तो मामला बिगड़ेगा ही. लोग तो हर बात पर हसेंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल अक्षय कुमार और तब्बू की हॉरर कॉमेडी भूत बंगला में नजर आने वाले हैं, जो 2 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी. जबकि वेलकम टू द जंगल में वह अक्षय कुमार, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडेज के साथ नजर आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: सुबह उठने में हो गई हैं लेट तो 10 मिनट में बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं ये पौष्टिक लंच
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस: CBI करेगी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
LNJP अस्पताल के बाहर ‘सांस’ लेती उम्मीदें… इन तस्वीरों से समझिए आखिर किस दर्द से गुजर रहे हैं पीड़ितों के परिजन
February 16, 2025 | by Deshvidesh News