Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर फूट-फूटकर रोई ये मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस, फिर वीडियो किया डिलीट 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर फूट-फूटकर रोई ये मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस, फिर वीडियो किया डिलीट

सेलेना गोमेज ने 27 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इस वीडियो में वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर अपनी चिंता और दुख व्यक्त करती नजर आईं. वीडियो में सेलेना ने रोते हुए कहा, “मेरे लोग, बच्चे, सभी पर हमला हो रहा है. मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं. मुझे बहुत दुख हो रहा है. मैं कुछ करना चाहती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या करूं. मैं हर चीज करने की कोशिश करूंगी, वादा है”. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया था, जिसमें लिखा था, “मुझे माफ करें”. इसके साथ उन्होंने एक मैक्सिकन फ्लैग का इमोजी भी लगाया था.

सेलेना गोमेज इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं और बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. जब सेलेना पोस्ट को लेकर ट्रोल होने लगीं तो उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “लागता है कि लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना ठीक नहीं है”. सेलेना का यह वीडियो ICE (इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट) द्वारा की गई एक बड़े इमिग्रेशन क्रैकडाउन के एक दिन बाद आया था, जिसमें 956 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी ट्रम्प के ऑफिस में लौटने के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई थी. बीबीसी के अनुसार, इस दौरान 593 गिरफ्तारियां शुक्रवार को और 538 गिरफ्तारियां गुरुवार को की गई थीं.

सेलेना गोमेज हमेशा से इमिग्रेशन अधिकारों के लिए बोलती आई हैं. 2019 में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर “लिविंग अंडोक्यूमेंटेड” नामक डॉक्यूसरीज़ बनाई थी, जिसमें अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे परिवारों के संघर्ष को दिखाया गया था. इसके अलावा, कुछ समय पहले सेलेना ने टाइम मैगजीन के साथ अपने परिवार के अमेरिका आने की कहानी को भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके परिवार को अमेरिका आने के बाद किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp