NEET 2025 पर बड़ी खबर, अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

NEET 2025 Latest News: डॉक्टर बनने की चाह में देश के लाखों स्टूडेंट नीट 2025 नोटिफिकेशन (NEET 2025) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ताजा अपडेट है कि केंद्र सरकार द्वारा नीट 2025 यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट पर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा. खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इसकी जानकारी दी. काशी तमिल संगमम 3.0 पोर्टल के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) पर अंतिम निर्णय की घोषणा अगले सप्ताह तक की जाएगी. इसके बाद ही नीट यूजी परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल समागम 3.0 पोर्टल के शुभारंभ के बाद संवाददाताओं से कहा कि नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन या पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि हर साल एनटीए द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन मई-जून महीने में किया जाता है, जिसके लिए नोटिफिकेशन बीते साल के नवंबर-दिसंबर माह में ही जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस साल जनवरी की 15 तारीख भी निकल चुकी हैं, लेकिन अब तक नीट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
नीट 2025 के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट 2025 परीक्षा के लिए ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट्स रजिस्टरी (APAAR ID) और आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar verification) का उपयोग अनिवार्य किया है.
पिछले साल नीट रिजल्ट को लेकर हुआ था बवाल
पिछले साल नीट यूजी को लेकर काफी बवाल हुआ था. सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक और रिजल्ट को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं. इसके बाद फिर से एनटीए को नीट परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. पिछले साल 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में भाग लिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने के अलावा बजट में और क्या है, 10 प्वाइंट में समझिए
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
Explainer: मिल्कीपुर में हिंदुत्व कार्ड चलेगा या अखिलेश का PDA, जानें सीट का पूरा गणित
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को फैन ने दिया इनाम, इतने रुपये से किया सम्मानित
January 20, 2025 | by Deshvidesh News