‘टाइम टू गो’ के बाद अमिताभ बच्चन के एक और पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान, बताया 16 फरवरी को क्या होगा खास
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म्स, वॉयस ओवर और एड्स को लेकर फैन्स के बीच जितना बज क्रिएट करते हैं. उतना ही चर्चाओं में अपने पोस्ट की वजह से भी रहते हैं. वो अपने हर ट्वीट को एक नंबर देते हैं. ये उनके पोस्ट को सबसे अलग बनाता है. इसके अलावा वो कभी कभी ऐसे पोस्ट करते हैं कि फैन्स उसका मतलब निकालने में ही चक्करघिन्नी बन जाते हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो. इस ट्वीट की पहली अभी सॉल्व भी नहीं हो सकी है कि उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है.
अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्वीट
T 5283(i) – जब अंधकार अपने चरम पर होगा, तब करने अधर्म का नाश, आएगा एक अवतार! तैयार हो जाइये एक EPIC Blockbuster के लिए ..
देखिए #TVParPehliBaar ‘Kalki 2898 A.D’ 16 फरवरी, रविवार रात 8 बजे,सिर्फ #ZeeCinema पर ..#Kalki2898AD #Kalki2898ADOnZeeCinema #WorldTelevisionPremiere… pic.twitter.com/CIpkZgEUmW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2025
बिग बी ने आज (10 फरवरी, सोमवार) को एक और ट्वीट किया है. ये ट्वीट उनकी मूवी कल्कि 2898 एडी से जुड़ा है. असल में अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को बताया है कि उनकी फिल्म कल्कि टीवी पर कब देखी जा सकती है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब अंधकार अपने चरम पर होगा, तब करने का अधर्म का नाश, आएगा एक अवतार. फिर लिखा है कि एक एपिक ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो जाइए. इस ट्वीट के जरिए अमिताभ बच्चन ने ये इंफॉर्मेशन शेयर की है कि कल्कि 2898 एडी मूवी 16 फरवरी को रात 8 बजे जी सिनेमा पर देखी जा सकती है.
पहले किया था क्रिप्टिक पोस्ट
T 5281 – time to go ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
इस ट्वीट से कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया था जो फैन्स के बीच काफी चर्चाओं में रहा. इस ट्वीट में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो. जिसके बाद कुछ फैन्स को उनकी तबियत की भी चिंता हो गई थी. उन्होंने अपने एक और पोस्ट में लिखा कि हर शब्द के करोड़ों विकल्प इस खेल में!! इसका निकालो तो जाने? इसके बाद उन्होंने दो इमोजी भी बनाए थे. अब अमिताभ बच्चन ने कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर के साथ अपना लेटेस्ट ट्वीट किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: बाय 1 गेट 1 के ऑफर पर अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की बीवी ने की इतनी कमाई
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
क्या है केंद्र की ‘स्वामित्व योजना’? जिसके तहत आज संपत्ति कार्ड सौंपेंगे PM मोदी
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
जनवरी में भारत ने खूब बेचे स्मार्टफोन, 140% बढ़ा निर्यात, 25,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई
February 17, 2025 | by Deshvidesh News