Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया सैफ का हमलावर ? बांद्रा स्टेशन लाया गया शख्स कौन?
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई में बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत (Saif Ali Khan Attacker Detained) में ले लिया है. उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाया गया है. हिरासत के वीडियो में मुंबई पुलिस एक शख्स को पकड़कर लाती दिख रही है. क्या यह वही हमलावर है, जिसने सैफ पर हमला किया था? पुलिस ने अभी यह साफ नहीं किया है. बता दें कि सैफ का हमलावर एक सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दिया था. वह हमले के बाद सैफ की बिल्डिंग की फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था.
अब तक की बड़ी बातें
- सैफ पर हमले के मामले की जांच में मुंबई पुलिस की 20 टीमें लगी हुई हैं
- बांद्रा और नाला सोपारा इलाके को मुंबई पुलिस लगातार छान रही थी
- जिस शख्स को हिरासत में लिया गया क्या वह हमलावर ही है, पुलिस अभी चुप है
- बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में नजर आया था संदिग्ध हमलावर
- सैफ के घर में काम करने वाली मेड से इस शख्स की शिनाख्त करवाई जा सकती है

वीडियो ग्रैब
गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
यह शख्स कौन है, अभी पुलिस ने यह साफ नहीं किया है.मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हमलावर सैफ के घर से भागकर सीधे बांद्रा स्टेशन की ओर गया था. मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. अगर यह सैफ का हमलावर ही है तो मुंबई पुलिस को सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं.
संदिग्ध सैफ का आरोपी या कोई और?
पुलिस ने पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा है कि ये सैफ पर हमला करने वाला ही आरोपी है. कुछ देर पहले एक संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पहले से अलर्ड मोड पर बैठी पुलिस ने वसई और नालासोपारा में कैंपिंग शुरू कर दी थी. अब वह पुलिस की हिरासत में है. हालांकि पुलिस ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस की 20 टीमों की नजर सैफ के हमलावर पर लगी हुई हैं.
बता दें कि बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ की रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आप जानते हैं रोजाना एक अनार खाने से क्या होता है? किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
‘ये बातें कांग्रेस में सुनने को नहीं मिलेंगी…’, PM मोदी ने खरगे की तारीफ करते हुए राज्यसभा में ली ऐसी चुटकी, लगे खूब ठहाके
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
हृदय की मांसपेशियों में भी मौजूद होते हैं ‘मीठे स्वाद’ के रिसेप्टर्स : अध्ययन
February 16, 2025 | by Deshvidesh News