जावेद अली ने किया ममूटी के भांजे अश्कर सौदान और निर्माता केवी अब्दुल नजर की फिल्म बेस्टी का सॉन्ग लॉन्च
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ सिनेमा के सुपर स्टार ममूटी के भांजे अश्कर सौदान स्टारर निर्माता केवी अब्दुल नज़र की मलयालम फ़िल्म बेस्टी 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. आज मुम्बई में पुष्पा 2 सहित कई सुपर हिट फिल्मों के सुपर सिंगर जावेद अली ने इस फ़िल्म का एक खूबसूरत सॉन्ग लॉन्च किया. बेंजी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के इस सॉन्ग में अश्कर सौदान नजर आ रहे हैं. राकेश पटेल ने इस कव्वाली को कोरियोग्राफ़ किया है. राकेश पटेल के गुरु कोरियोग्राफर लॉलीपॉप ने भी इस कव्वाली में अभिनय किया है.
फ़िल्म बेस्टी की कव्वाली खुदा तू सजा के गीतकार शुभम शुक्ला हैं जबकि चेतन श्रीवास्तव और शुभम शुक्ला ने इस कव्वाली को खूबसूरती से कम्पोज़ किया है. फ़िल्म बेस्टी में अश्कर सौदान के अलावा साक्षी अग्रवाल सवाना और शाहीन सिद्दीकी दिखाई देंगी. फ़िल्म के पटकथा, संवाद लेखक और निर्देशक शानू समद हैं. प्रोड्यूसर बेंजी ने कहा कि बेस्टी एक फ़ैमिली फ़िल्म है जिसमें सभी एक्टर्स ने बहुत अच्छा काम किया है. फ़िल्म के गाने बहुत ही बढ़िया हैं. 24 जनवरी को फ़िल्म देश भर में रिलीज़ हो रही है, आप सभी सिनेमाघरों में जाएं और इसे एन्जॉय करें. फ़िल्म के लिए अनोखी बात है कि फ़िल्म मलयालम में है मगर इसकी कव्वाली हिंदी में है.
सिंगर जावेद अली ने पुष्पा 2 के गीत पीलिंग्स से नई ऊंचाइयां छू ली हैं. इस अवसर पर उन्होंने यह गीत गाया और अश्कर व साक्षी ने इसपर डांस भी किया. फिर उन्होंने फिल्म बेस्टी की कव्वाली गाई. उन्होंने कहा कि बहुत साल बाद मैंने बेस्टी फ़िल्म के लिए यह कव्वाली गाई है जिसे बड़ी खूबसूरती से कम्पोज़ किया और लिखा गया है. यह एक सिचुएशनल सॉन्ग है और मैंने इसे गाते हुए जैसी कल्पना की थी कव्वाली उसी अंदाज में फिल्माई गई है. अश्कर बिल्कुल ममूटी जी की तरह नजर आ रहे हैं और वह हैं भी उनके भांजे. फ़िल्म में साक्षी भी सुंदर दिख रही हैं. मैं पूरी टीम को फ़िल्म बेस्टी के लिए बेस्ट विशेज़ देना चाहता हूं.
फ़िल्म बेस्टी में एक रोमांटिक गीत मनाली में फिल्माया गया है. एक शादी का गीत बहुत भव्य रूप से पिक्चराइज किया गया है. और एक कव्वाली है तीनो गीतों को राकेश पटेल ने कोरियोग्राफ़ किया है. हीरोइन साक्षी अग्रवाल ने कहा कि मैंने फ़िल्म बेस्टी में काफी स्टंट्स किए हैं. मैं अपने बॉस प्रोड्यूसर को बहुत शुक्रिया कहती हूँ जिन्होंने मुझे इसमे इतने एक्शन करने का अवसर दिया. अश्कर रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में मेरे बेस्टी हैं. वह बड़े अच्छे इंसान और अद्भुत अदाकार हैं.
मलयालम एक्टर अश्कर ने भी अपनी साथी अदाकारा साक्षी की प्रशंसा की और उन्हें सुपर डांसर और ऎक्ट्रेस बताया. उन्होंने जावेद अली का भी आभार जताया और कहा कि अपनी आवाज़ देकर वह भी हमारी फ़िल्म की जर्नी में शामिल हो गए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दरवाजा खोलते ही सामने आ धमका बाघ, 13 सेकंड के इस वीडियो को देख उखड़ जाएंगी सांसें
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
महाराष्ट्र : फ्यूल भराने पहुंचे लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी; इस तरह खुली पोल
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Game Changer Box Office Collection day 4: चार दिन में निकला 450 करोड़ की फिल्म का दम, चौथे दिन खाते में आईं ‘चवन्नियां’
January 14, 2025 | by Deshvidesh News