Game Changer Box Office Collection day 4: चार दिन में निकला 450 करोड़ की फिल्म का दम, चौथे दिन खाते में आईं ‘चवन्नियां’
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Game Changer Box Office Collection: राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि और एसजे सूर्या की फिल्म गेम चेंजर भारत में अपने चौथे दिन करीब 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की. शंकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रही है. फिल्म ने सोमवार (13 जनवरी) को भारत में 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की और इस तरह से फिल्म की कुल कमाई भारत में लगभग 95.4 करोड़ रुपये हो गई है. गेम चेंजर ने अपने पहले दिन भारत में 51 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकएंड में लगातार गिरावट आई क्योंकि फिल्म ने शनिवार को 21.6 करोड़ रुपये और रविवार को 15.9 करोड़ रुपये की कमाई की.
गेम चेंजर को फेस्टिव वीक के दौरान रिलीज किया गया था और इसे बालकृष्ण-स्टारर डाकू महाराज से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिली. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक डाकू महाराज ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की. इसका मुकाबला वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तुनम से भी है जो 14 जनवरी को रिलीज होगी. गेम चेंजर में तेलुगु वर्जन में सुबह के शो में सिर्फ 12.79% और दोपहर के शो में 21.60% ऑक्यूपेंसी थी. खैर यह देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म 14, 15 और 16 जनवरी को कुछ कमाल दिखा पाएगी.
बता दें कि फिल्म रिलीज के दिन पायरेसी का शिकार हो गई और फिल्म का एक एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया. फिल्म मेकर दिल राजू ने फिल्म को लीक करने वाले पाइरेट्स के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सर्दियों में चाहिए ग्लास स्किन तो विटामिन ई कैप्सूल को इस तरह लगाना कर दें शुरू, चेहरा शीशे की तरह चमकेगा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Hits Record High as Sensex Crosses 75,000 Mark for the First Time
March 18, 2025 | by Deshvidesh News
सनी देओल के हमशक्ल का वीडियो वायरल, अंदाज देख यूजर्स बोले- फ्लिपकार्ट से मंगाया हुआ सनी…
February 11, 2025 | by Deshvidesh News