महाराष्ट्र : फ्यूल भराने पहुंचे लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी; इस तरह खुली पोल
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में फ्यूल में मिलावट का अनोखा मामला सामने आया है, जहां शाहूनगर में भोसले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा था. जिसकी वजह से फ्यूल भरवाने के कुछ देर बाद ही कई गाड़ियों के इंजन खराब हो गए. पेट्रोल में पानी मिक्स होने की बात तब मालूम हुई जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर फ्यूल भराने वाले लोगों की गाड़ियों के इंजन में दिक्कत आने लगी. कुछ ड्राइवरों, जिन्होंने केवल एक या दो लीटर ही फ्यूल खरीदा था. उनको भी गाड़ियों में खराबी की समस्या से जूझना पड़ा.
फ्यूल टैंक में पेट्रोल की जगह मिला पानी
इस बाद मामले की जांच की गई, जांच करने पर, कई ग्राहकों ने अपने फ्यूल टैंक खाली किए. टैंक खाली करने पर लोगों को जो दिखा, उसे देखकर हर कोई चौंक गया. दरअसल टैंक के अंदर से जो फ्यूल निकला, उसमें पानी भरा हुआ था. पानी के ऊपर केवल पेट्रोल की एक पतली परत तैर रही थी. बताया जा रहा है कि फ्यूल में 80 फीसदी पानी मिला हुआ था. इसी पानी की वजह से लोगों की गाड़ियों के इंजन खराब हो गए.
गाड़ियों के इंजन हुए खराब
हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि फ्यूल के अंडर ग्राउंड टैंक में पानी घुसने से ऐसा हुआ होगा.अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह लापरवाही का नतीजा था या जानबूझकर पेट्रोल में पानी मिलाया गया. कस्टमर को जैसे ही ये पता लगा वैसे ही उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कस्टमर ने जिम्मेदार लोगों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वे ऐसी गड़बड़ियों से बचे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब नन्हें टाइगर श्रॉफ को गोद में लेकर अवॉर्ड लेने पहुंच गए थे जैकी श्रॉफ तो रेखा ने यूं लुटाया था प्यार, एक टक निहारते रहे सलमान तो अनिल कपूर ने…
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव और शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, जानिए दिन की 5 बड़ी खबरों के LIVE UPDATES
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
पूरे शरीर पर हो रही है खुजली तो आप नाभि में यह तेल डालें, एक नहीं अनेक हैं फायदे
February 27, 2025 | by Deshvidesh News