Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जया प्रदा के बेटे सम्राट को देखने के बाद लोग भूले बॉलीवुड के हीरो, दमदार पर्सनैलिटी ऐसी तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड, PHOTO हुई वायरल 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

जया प्रदा के बेटे सम्राट को देखने के बाद लोग भूले बॉलीवुड के हीरो, दमदार पर्सनैलिटी ऐसी तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड, PHOTO हुई वायरल

जया प्रदा अपने टाइम की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. जया ने उस दौर के सभी टॉप हीरो के साथ स्क्रीन शेयर किया है. भले ही अब फिल्मों में एक्ट्रेस ज्यादा ना दिखाई देती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें एक्टिव देखा जाता है. जया प्रदा ने हाल ही में अपने बेटे सम्राट के साथ न्यूयॉर्क में मस्ती करते हुए दिल छू लेने वाली एक तस्वीर शेयर की थी. दरअसल उन्होंने अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को डार्क येलो टी-शर्ट में देखा गया था, जबकि सम्राट ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए थे.

जया प्रदा के बेटे की फोटो वायरल

तस्वीर में दोनों न्यूयॉर्क ब्रिज पर खुशी-खुशी पोज दे रहे थे. पोस्ट को शेयर करते ही एक्ट्रेस ने लिखा था, “अपने बेटे सम्राट के साथ अपने नए शहर में मजेदार समय”. इस पोस्ट पर फैन्स की भी ढेरों प्रतिक्रियाएं आई थी. एक फैन ने लिखा, ‘अद्भुत…बहुत अच्छा समय बिताया. एनवाईसी क्लिक’. तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों बहुत सुंदर लग रहे हैं’.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्राट जया की बहन का बेटा है, जिसे उन्होंने गोद लिया है. वह तमिल सिनेमा में काम करते हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. आपको बता दें कि जया ने 22 फरवरी 1986 को निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो जया ने हिंदी और तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ कन्नड़, तमिल, मलयालम, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है. वह आखिरी बार 2023 में हनीफ अडेनी द्वारा निर्देशित मलयालम डकैती एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘रामचंद्र बॉस एंड कंपनी’ में दिखाई दी थीं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp