Budget 2025 Expectations: बजट में 57% टैक्सपेयर्स Income Tax रेट में चाहते हैं कटौती: सर्वे
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

आम बजट 2025-26 में 57 प्रतिशत टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स (Income Tax) की दरों में कटौती चाहते हैं. बजट से पहले हुए ग्रांट थॉर्नटन इंडिया(Grant Thornton India) के प्री-बजट सर्वे (Pre-Budget Survey) में यह बात सामने आई है. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा संसद में बजट पेश किया जाएगा.
कंसल्टिंग एवं सर्विस फर्म ग्रांट थॉर्नटन इंडिया द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, 57 प्रतिशत लोग इनकम टैक्स की दरों में कटौती के पक्ष में थे. वहीं, 25 प्रतिशत लोग अधिक टैक्स छूट (Tax Exemption) के पक्ष में थे.
72 प्रतिशत लोगों ने चुना नई टैक्स रिजीम
ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स ने नई पर्सनल टैक्स (डिफॉल्ट) रिजीम (New Tax Regime) को अपनाया है. मौजूदा समय में 72 प्रतिशत लोगों ने नई टैक्स रिजीम को चुना है, जबकि 28 प्रतिशत ही लोग पुरानी टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) में बने हुए हैं.
सर्वे में बताया गया कि नई टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने के लिए 46 प्रतिशत लोग टैक्स की दरों को कम करने के पक्ष में हैं. 26 प्रतिशत का मानना है कि टैक्स छूट की लिमिट (Tax Deduction Limit) को बढ़ा देना चाहिए.
ओल्ड टैक्स रिजीम में मिलने वाली टैक्स छूट में वृद्धि की मांग
सर्वे में बताया गया कि सरकार के इस संकेत के बावजूद कि ओल्ड टैक्स रिजीम को आने वाले समय में समाप्त किया जा सकता है, लेकिन 63 प्रतिशत टैक्सपेयर्स अभी भी ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत मिलने वाली टैक्स छूट में वृद्धि चाहते हैं.
ग्रांट थॉर्नटन भारत के प्री-बजट सर्वे (Pre-Budget Survey) के अनुसार 38 प्रतिशत लोग विदेशी बैंकों (Foreign Banks) के माध्यम से टैक्स भुगतान करने का विकल्प चाहते हैं, जिससे एनआरआई (NRI Tax Compliance) के लिए अनुपालन आसान हो जाएगा. विदेशी बैंकों को टैक्स रिफंड (Tax Refund) को बेहतर ढंग से संचालित करने और विदेश में रहने वाले टैक्सपेयर्स के लिए विदेशी मोबाइल नंबरों पर ओटीपी (OTP) भेजने के साथ ई-वेरिफिकेशन (E-Verification) के उपयोग की भी आवश्यकता है.
टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए आय सीमा में वृद्धि की मांग
सर्वे में आगे कहा गया कि घरेलू कर (Domestic Tax) के संदर्भ में 56 प्रतिशत लोगों ने छोटे टैक्सपेयर्स (Small Taxpayers) पर टैक्स के बोझ को कम करने के लिए टैक्स रिटर्न (Tax Return) दाखिल करने के लिए आय सीमा में वृद्धि की मांग की.
लगभग 32 प्रतिशत लोगों ने अपडेटेड टैक्स रिटर्न (Updated Tax Return) के मामले में लागू अतिरिक्त टैक्स में कमी की इच्छा जताई और 12 प्रतिशत ने रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न (Revised Income Tax Return) दाखिल करने के लिए प्रदान की गई समयसीमा में विस्तार की इच्छा जताई.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी, 10 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स-फ्री, 25% के नए टैक्स स्लैब का ऐलान संभव
Budget 2025 में Income Tax स्लैब में बदलाव की उम्मीद, क्या टैक्सपेयर्स को मिल सकती है छूट?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फराह खान ने उड़ाया उदित नारायण का मजाक, Kiss का दूसरा नाम बन चुके हैं लीजेंड्री सिंगर ?
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
बांग्लादेश में क्यों बैन हो रही है कंगना रनौत की इमरजेंसी? जानें हैरान कर देने वाली वजह
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: दिल्ली चुनाव में CM आतिशी ने खुद बताया AAP का हाल, PM मोदी के ‘आपदा’ टैग का भी दिया जवाब
January 30, 2025 | by Deshvidesh News