छावा की दहाड़, मेरे हस्बैंड की बीवी का शोर, फिर भी साउथ की फिल्म के आगे सब फीका! दो दिन में कमाए अर्जुन कपूर की मूवी से कई गुना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

Dragon movie collection: 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज हुई, जिसका खूब शोर सुनने को मिला. हालांकि विक्की कौशल की छावा की दहाड़ में मेरे हस्बैंड की बीवी के कलेक्शन की रफ्तार धीमी देखने को मिली. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच साउथ की एक फिल्म ऐसी थी, जिसकी गूंज भले ही रिलीज से पहले नहीं सुनने को मिली. लेकिन सोशल मीडिया रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख फैंस इसे ब्लॉकबस्टर का टैग देने से पीछे नहीं हटे. हम बात कर रहे हैं प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन की.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ड्रैगन ने पहले दिन 6.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 5.4 करोड़ तमिल से और 1.1 करोड़ की कमाई तेलुगू भाषा से हुई थी. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 10.25 करोड़ पर जा पहुंचा. इसके चलते भारत में फिल्म का कलेक्शन 16.75 करोड़ रहा है. जबकि वर्ल्डवाइड 25 करोड़ तक जा पहुंची है. हालांकि फिल्म का बजट 34 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसे पहले वीकेंड पर वसूलने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
मेरे हस्बैंड की बीवी की बात करें बॉलीवुड फिल्म ने दो दिनों में केवल 3 करोड़ रुपए वसूले हैं. जबकि फिल्म 60 करोड़ के बजट की बताई जा रही है. वहीं छावा की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही 130 करोड़ का बजट वसूल लिया है. जबकि भारत में फिल्म का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने से 13 करोड़ दूर है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
बता दें, ड्रैगन अश्वथ मरिमुथु के निर्देशन में बनी है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन के अलावा अनुपमा परमेश्वरन और कायादु लोहार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मिस्किन, के.एस. रविकुमार और गौतम मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन 4 लोगों को सोने से पहले जरूर खानी चाहिए 2 हरी इलायची, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा की सीट छोड़ेंगे संजीव अरोड़ा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
हादसे के बाद जमीन पर पड़ी थी नीलम शिंदे, सैक्रामेंटो पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News