Exit Polls : कौनसे एग्जिट पोल दिल्ली में फिर बनवा रहे AAP सरकार?
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल्स जारी हो गए हैं, जिनमें अधिकतर पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल के लिए कुछ राहत की खबर भी सामने आई है. दो एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहे हैं.
>
WeePriside और Mind Brink सर्वे एजेंसियों ने AAP के लिए अच्छी खबर दी है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी को 46 से 52 सीटें मिल सकती हैं. दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. अगर ये अनुमान सही रहता है, तो AAP को फिर से पूर्ण बहुमत मिलेगा. हालांकि, 8 फरवरी को काउंटिंग में ही सही परिणाम सामने आएगा.
बता दें कि 2015 और 2020 में भी आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत पिछले चुनाव की अपेक्षा घटा है. बीजेपी का मत प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले काफी बढ़ा है. वहीं कांग्रेस ने भी अपने मत प्रतिशत को बढ़ाने में सफलता हासिल की है.
कहा जा रहा है कि ‘आप’ का जनाधार घटा है. उसे 36.5 से 40.5 पर्सेंट वोट शेयर ही इस एग्जिट पोल ने दिया है. आम आदमी सरकार लगातार तीन बार दिल्ली की सत्ता में रही. हालांकि, इस बार एग्जिट पोल के अनुसार जनता का उससे मोहभंग हो चुका है. चुनाव से पहले ही यह कहा जा रहा था कि ‘आप’ सरकार को इस बार एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन समस्याओं के लिए काल हैं ये हर पत्ते, ऐसे करें डाइट में शामिल, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान का स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद बेटे इब्राहिम अली खान ने आज से शुरू की शूटिंग, स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है फिल्म
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
IPO 2025: इस हफ्ते खुलेंगे 5 नए आईपीओ, 8 की होगी लिस्टिंग, चेक करें पूरी लिस्ट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News