‘कोई ओपनर नहीं बनने देता…’, परेशान होकर बाबा निराला के आश्रम पहुंचे युजवेंद्र चहल, निकाला ऐसा समाधान, पड़ गए लेने के देने
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल धनाश्री वर्मा के साथ अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां हर तरफ युजी और धनाश्री के तलाक की बात हो रही है वहीं क्रिकेटर का सामना आश्रम 3 के बाबा निराला यानी कि बॉबी देओल से हो गया. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल ओपनर ना बन पाने की वजह से बहुत परेशान नजर आ रहे हैं. वे अपनी समस्या लेकर बाबा निराला के पास पहुंचते है और दोनों के बीच जो बातचीत होती है, उसे सुनकर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
वीडियो की शुरुआत कुछ इस तरह होती है. आप देखेंगे कि युजवेंद्र बाबा निराला के दरबार में नजर आते हैं. बाबा निराला का आशीर्वाद लेने वह उनके आश्रम पहुंचते हैं और बताते हैं कि उनका सपना ओपनिंग बैट्समैन बनने का है. युजी अपना ओपनर बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं, ऐसे में बाबा निराला भी उन्हें अनोखे अंदाज में आशीर्वाद दे देते हैं. युजवेंद्र की ओपनर बनने की ख्वाहिश तो पूरी हो जाती है, लेकिन एक मजेदार ट्विस्ट के साथ.
बाबा निराला के आशीर्वाद के बाद चहल इनिंग की ओपनिंग के बजाय पानी की बोतल, केचअप की बोतल, टिफिन और दरवाजा खोलते नजर आते हैं. क्रिकेटर अपनी हालत से परेशान हो जाते हैं और कहते हैं, “अच्छा ओपनर बना दिया बाबा”. वीडियो के एंड में बाबा निराला को अपनी गद्दी पर बैठे हुए देखा जाता है और वह कहते हैं, “बाबा के आश्रम से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता”.
युजवेंद्र चहल ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, “बाबा का निराला जवाब मिल गया”. गौरतलब है कि आश्रम 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है, जिसे फ्री में देखा जा सकता है.
RELATED POSTS
View all