ग्रोसरी की तरह अब 10 मिनट में घर पहुंचेगा करियर एडवाइस देने वाला एक्सपर्ट, इस कंपनी ने खोला नया स्टार्टअप
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

एक शानदार करियर और लाइफस्टाइल के लिए किसी की भी लाइफ में एक मेंटर का होना बहुत जरूरी है. ज्यादातर लोग इसलिए सही रास्ते पर नहीं चल पाते या करियर में सही दिशा नहीं ले पाते हैं, क्योंकि उन्हें कोई समझाने और समझने वाला नहीं होता है. आज के समय में हर कोई कामयाबी की रेस में सबसे आगे दौड़ना चाहता है. इसी कंपटीशन को देखते हुए एक कंपनी ने आज के तकनीकी युग में एक अलग ही लेवल का स्टार्टअप शुरू किया है. यह कंपनी आपको कोई प्रोडक्ट नहीं, बल्कि ह्यूमन (व्यक्ति) सप्लाई करेगी, जो आपको करियर में अच्छे-बुरे के लिए गाइड कर आपको मेंटल सपोर्ट भी देगा. इतना ही नहीं बिजनेस के मामले में भी यह ह्यूमन हेल्प आपको तरक्की के नए-नए रास्ते दिखाएगी. अब लोगों के इस स्टार्टअप पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
10 मिनट में एडवाइजर डिलीवर (Humans Deliver For Career Advice)
लोगों को गाइड और सपोर्ट करने के लिए ह्यूमन सप्लाई करने का स्टार्टअप करने वाली इस कंपनी का नाम टॉपमेट (Topmate) है, जो आपको तरह-तरह की इंडस्ट्री के प्रोफेशनल, एक्सपर्ट्स और बड़ी-बड़ी कंपनियों के लीडर से जोड़ेगी. यह प्लेटफॉर्म लोगों को उनके करियर बनाने में भी मदद करेगा. इसमें करियर गाइडेंस, मुश्किल सवालों के हल और भी कई चीजें शामिल हैं, जो एक अच्छा करियर बनाने में मदद करेंगी. Topmate.io के मार्केटिंग लीड निमिशा चंदा ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. निमिशा ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘ब्लिकिंट, जेप्टो और इंस्टामार्ट अब बहुत हो गया, क्योंकि 10 मिनट में हम ग्रॉसरी नहीं बल्कि ह्यूमन डिलीवर कर रहे हैं, एक ऐसा इंसान, जो आपके हर सवाल का जवाब देगा, जो आपको ड्रीम जॉब दिलवाने में मदद करेगा, आइए जुड़िए अपने अल्टीमेट पार्टनर से’.
It’s OVER for Blinkit, Zepto, and Instamart.
Because we’re not just delivering groceries in 10 minutes—we’re delivering humans.
Humans who can:
– Answer every question you throw at them
– Help you land your dream job
– Be your ultimate growth partnersTry here -… pic.twitter.com/FK9ULELHHX
— Nimisha Chanda (@NimishaChanda) February 7, 2025
लोगों के रिएक्शन (Humans In 10 Minutes For Career Advice)
निमिशा के पोस्ट में आगे लिखा है, ‘अब कोई अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं, गूगल सर्च पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं, बस टॉपमेट पर एक एक्सपर्ट को चुने सिर्फ 10 मिनट में आपके पास होगा’. अब सोशल मीडिया पर वायरल निमिशा का पोस्ट लोगों को बीच अटेंशन ले रहा है. इस स्टार्टअप पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘दिलचस्प, जब भी बात सलाह की हो तो, लोग सबसे पहले फ्री की तलाश करते हैं, प्रोडक्ट के विपरीत, आपका यह स्टार्टअप कितना बढ़ रहा है, इस पर कोई डेटाप्वाइंट है?. दूसरा यूजर लिखता है, एक परामर्शदाता को हायर करने से यह कितना अलग है?, तीसरा यूजर लिखता है, ‘नहीं, कोई भी गाइडेंस नौकरी नहीं देगी, आप बस कुछ रुपये और उम्मीद से अपना बोझ कम कर लेंगे, उठो, बैठो और टैलेंटड बनो और खुद को योग्य बनाओ’. चौथा यूजर लिखता है, ‘सूचना एक बड़ा मुद्दा बन गया, जब आपके पास एक चैटबॉट या गूगल के बजाय प्रश्न पूछने के लिए 10 लोग होते हैं, तो चीजें अच्छी तरह से खत्म नहीं होती हैं, मानव स्वभाग की वजह से लोग खुश होने की तुलना में ज्यादा निराश होते जा रहे हैं’.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लाउडस्पीकार का इस्तेमाल किसी भी धर्म का जरूरी हिस्सा नहीं : बॉम्बे हाईकोर्ट
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
खाली पेट रोज पीना शुरू कीजिए सौंफ का पानी, फिर जो होगा आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, पढ़ें गजब फायदे
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
1,500 रुपए में Myntra दे रहा है ये स्टाइलिश वूमेन सैंडल्स
January 28, 2025 | by Deshvidesh News