Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO: रेफरी के फैसले से मचा बवाल, मैच में चलने लगे लात-घूंसे, हवा में उछाली गईं कुर्सियां, जानें ये हुआ क्या 

January 25, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO: रेफरी के फैसले से मचा बवाल, मैच में चलने लगे लात-घूंसे, हवा में उछाली गईं कुर्सियां, जानें ये हुआ क्या

पंजाब के बठिंडा में अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के दौरान तमिलनाडु की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ शुक्रवार को हाथापाई की गई.  रिपोर्ट के अनुसार, मैच रेफरी के एक फैसले से खिलाड़ी नाखुश थे, जिसके बाद यह हाथापाई शुरू हुई. दरभंगा विश्वविद्यालय के साथ खेल के दौरान मदर टेरेसा विश्वविद्यालय के खिलाफ़ ‘फ़ाउल अटैक’ के कारण विवाद हुआ. अपील के बाद बहस छिड़ गई और इस दौरान कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला कर दिया.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग महिला खिलाड़ियों से भिड़ते हुए दिख रहे हैं. लड़ाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुर्सियां भी फेंकी गईं.. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़ाई करने वाले कौन थे. लड़ाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से कुर्सियां भी फेंकी गईं.

बता दें मदर टेरेसा विश्वविद्यालय, पेरियार विश्वविद्यालय, अलगप्पा विश्वविद्यालय और भारथिअर विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-एथलीट उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) चैम्पियनशिप 2024-25 में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे.

लड़कियां सुरक्षित हैं : तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री

इस मामले पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा “एक घटना हुई. मैंने शारीरिक शिक्षा निदेशक कलैयारसी से बात की है. अब सब कुछ नियंत्रण में है. कोई बड़ी चोट या कुछ भी नहीं है. महिला खिलाड़ी सुरक्षित हैं. छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. वे दिल्ली लौटेंगे और आज रात उन्हें दिल्ली हाउस (दिल्ली में तमिलनाडु हाउस) में ठहराया जाएगा.  वे बहुत जल्द चेन्नई पहुंचेंगे.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp