Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

क्या आपने नोट किया? अमूल ने 1 रुपये घटाए दूध के दाम, फिर भी है नुकसान, जानिए क्यों 

January 24, 2025 | by Deshvidesh News

क्या आपने नोट किया? अमूल ने 1 रुपये घटाए दूध के दाम, फिर भी है नुकसान, जानिए क्यों

अमूल ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में अपने दूध के दामों में 1 रुपये की कटौती कर दी. जब हर दिन चीजें महंगी हो रही हैं, ऐसे में दूध की यह कटौती गुड न्यूज जैसी है. लेकिन इस गुड न्यूज में एक ट्विस्ट है. अगर कहा जाए कि इस 1 रुपये की कटौती में भी ग्राहकों का नुकसान है तो? दरअसल अमूल ने अपने दूध के दाम में 1 रुपये तो घटाए, लेकिन साथ ही 50 मिलीलीटर की अपनी फ्री स्कीम बंद कर दी. शुक्रवार शाम को दिल्ली एनसीआर में अमूल दूध की डिलीवरी हुई, तो गोल्ड और टोन्ड दूध के पैकेट में 1 रुपये कम दाम अंकित था, लेकिन साथ ही 50 एमएल का फ्री ऑफर बंद था.

अमूल गोल्ड का दाम 1 रुपये जरूर घट गया, लेकिन साथ ही 50 एमएल की फ्री स्कीम भी बंद हो गई.

अमूल गोल्ड का दाम 1 रुपये जरूर घट गया, लेकिन साथ ही 50 एमएल की फ्री स्कीम भी बंद हो गई.

अमूल (Amul) ने देशभर में दूध (Milk) के दाम घटा दिए हैं. अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर के पाउच की कीमतें एक रुपये घटा दी गई हैं. दिल्ली में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 67 रुपये कर दी गई है, जबकि अमूल ताजा की कीमत अब 56 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55 रुपये कर दी गई है. अमूल दूध की कीमत तो घटा दी गई है लेकिन इसके साथ इसके एक लीटर के पाउच पर चलाई जा रही 50 मिलीलीटर फ्री दूध की स्कीम वापस ले ली गई है. इससे एक लीटर अमूल दूध खरीदने वालों को फायदा हुआ या नुकसान?

अमूल टोन्ड मिल्क के दाम भी दिल्ली एनसीआर में 1 रुपये घट गए, लेकिन साथ ही 50 एमएल वाली फ्री स्कीम भी बंद हो गई.

अमूल टोन्ड मिल्क के दाम भी दिल्ली एनसीआर में 1 रुपये घट गए, लेकिन साथ ही 50 एमएल वाली फ्री स्कीम भी बंद हो गई.

देश भर में दूध उत्पाद विक्रय करने वाली गुजरात की डेयरी सेक्टर की दिग्गज सहकारी संस्था अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं. अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के एक लीटर पाउच के दाम एक रुपये कम कर दिए गए हैं. नई कीमतें शुक्रवार, 24 जनवरी से ही लागू कर दी गई हैं.

अमूल के दाम घटने से क्या आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी?  इस सवाल का जवाब है – एक लीटर अमूल दूध के ग्राहकों को तो नहीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अमूल ने अपने एक लीटर दूध की कीमत एक रुपये तो कम कर दी है, लेकिन इसके साथ एक स्कीम बंद कर दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

अमूल के एक लीटर के पाउच में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध फ्री दिया जा रहा था. अमूल गोल्ड के दाम 68 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 50 मिलीलीटर की कीमत 3 रुपये 40 पैसे हुई. यानी उपभोक्ता को अब तक अमूल गोल्ड के एक लीटर दूध के लिए वास्तव में 64 रुपये 60 पैसे खर्च करने पड़ रहे थे. 

अब जब अमूल गोल्ड के दाम 68 रुपये से घटकर 67 रुपये हो गए हैं तो इस रेट में उपभोक्ता को एक लीटर दूध के लिए पहले के मुकाबले 2 रुपये 40 पैसे अतिरिक्त व्यय करने पड़ेंगे.  

अमूल ने एक तरफ जहां दूध के दाम घटा दिए वहीं दूसरी तरफ स्कीम बंद कर दी. इस तरह फायदा ग्राहकों को नहीं बल्कि अमूल को ही हुआ. वैसे कंपनियां इस तरीके से अक्सर दामों में फेरबदल करती रहती हैं जिसमें ग्राहक आकर्षित तो होते हैं, पर नुकसान में रहते हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp