Magh Gupt Navratri 2025: इस दिन से होगी माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

Magh Gupt Navratri: हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं, जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती हैं और एक चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती है. लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि की तरह ही गुप्त नवरात्रि का भी विशेष महत्व होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह 11वां महीना होता है और इस महीने में साल की आखिरी गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) मनाई जाती है, हालांकि, साल 2025 में माघ महीने की शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है. ऐसे में माघ नवरात्रि की शुरुआत कब से होगी, घट स्थापना (Ghatasthapana) और पूजा का समय क्या होगा जानें यहां.
Cancer Horoscope 2025: कर्क राशि के लिए बेहद खास रहेगा यह साल, जानिए जीवनसाथी और सेहत से जुड़े राज
माघ गुप्त नवरात्रि 2025
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह की शुरुआत 21 जनवरी 2025 से हो रही है और इसकी समाप्ति 19 फरवरी, 2025 को होगी. वहीं माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार, 30 जनवरी 2025 से होगी और इसका समापन 7 फरवरी 2025, शुक्रवार को होगा. यह नवरात्रि माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तिथि तक मनाई जाएगी. इस दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है और तंत्र साधना, गुप्त विद्याओं के लिए भी ये 9 दिन विशेष माने जाते हैं.
माघ गुप्त नवरात्रि घट स्थापना शुभ मुहूर्त
माघ माह में आने वाली गुप्त नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 30 जनवरी, 2025 सुबह 9:25 से लेकर 10:46 तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 मिनट से लेकर 12:56 तक रहेगा, इस दौरान आप घट स्थापना कर सकते हैं.
गुप्त नवरात्रि पूजा महत्व
गुप्त नवरात्रि में आप अपने घर में घट स्थापना कर सकते हैं और इस दौरान देवी के 32 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती हैं. उनके नाम का जाप करने के साथ ही इस दौरान विशेष मंत्रों का जाप करते हुए देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और भक्तों के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बीच सड़क पर चल रही थी सांप और नेवले की लड़ाई, देखने के लिए लग गया जाम, आगे जो हुआ, ऐसा होता नहीं है
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
करणवीर मेहरा ने अभी तक नहीं ली है खतरों के खिलाड़ी की प्राइज मनी, बताया बिग बॉस की प्राइज मनी के साथ क्या करेंगे
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
WATCH: जब स्टेज पर धर्मेंद्र ने छुए थे दिलीप कुमार के पैर, SRK को लगाया था गले, ‘ही-मैन’ को मिला था ये अवार्ड
February 28, 2025 | by Deshvidesh News