गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बुलाई बैठक, CM रेखा गुप्ता समेत शामिल हुए ये बड़े अधिकारी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बैठक कर रहे हैं यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद के साथ दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
इस बैठक का क्या मकसद
शीला दीक्षित की सरकार के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली की मुख्यमंत्री सहित कई गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाना है, ताकि कानून-व्यवस्था के संबंध में निर्णय लेने में कोई भी दिक्कत न हो.
दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर चर्चा
इसके अलावा, बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बेहतर किया जाए, ताकि यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इससे पहले, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 22 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी.
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई
इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपराध को लेकर दिल्ली में हमें जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना होगा. दिल्ली में कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी. दिल्ली में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करे. यह हर पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होनी चाहिए. दिल्ली में चुनाव होने से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठा था. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अंकल ने शादी में जमा दिया रंग, कुर्ता पजामा पहन प्रभुदेवा स्टाइल में किया ऐसा झन्नाटेदार डांस, लोग बोले- उफ्फ तेरी अदा
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
कोस्टल रोड प्रोजेक्ट: 10 मिनट में बांद्रा से मरीन ड्राइव तक यात्रा, मुंबईवासियों के लिए बड़ी राहत
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ पहुंचे कबीर खान, मुस्लिम होने के बावजूद कुंभ मेले में जाने के सवाल पर बोले इसमें…
January 29, 2025 | by Deshvidesh News