13 टीमें, 1 लाख का इनाम, ड्रोन का भी इस्तेमाल , 75 घंटे बाद कुछ यूं पकड़ा गया पुणे का दरिंदा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर बस के भीतर 26 साल की महिला से कथित तौर पर रेप का 1 लाख का इनामी आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ (Pune Rape Accused Arrest) गया. करीब 75 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है. शिरूर तहसील के गुनात गांव के शिवर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बस के भीतर हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं.
ये भी पढ़ें-पुणे रेप केस के आरोपी दत्तात्रय गाडे की पूरी कुंडली आई सामने, राजनीतिक रसूख के साथ-साथ पुलिस की धौंस भी
पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर रेप की यह घटना 25 फरवरी को सुबह 5.45 से 6 बजे के बीच हुई, जब पीड़िता सतारा जिले में अपने गृहनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर महिला के साथ रेप हुआ, पुलिस स्टेशन वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर था.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शुरू में उसे ‘दीदी’ कहकर बातचीत में उलझाया. उसे बताया कि सतारा जाने वाली बस दूसरे स्टॉप पर आ गई है. फिर उसे वहां खड़ी एक खाली बस में ले गया. क्योंकि बस के अंदर की लाइटें जल नहीं रही थीं तो वह अंदर जाने से झिझक रही थी, लेकिन उस आदमी ने उसे समझाया कि सतारा जाने के लिए यह सही बस है.जैसे ही वह बस में चढ़ी, गाडे ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया.
पुणे रेप के आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
- रेप का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे हिस्ट्रीशीटर है
- शिरूर,शिकारपुर समेत विभिन्न पुलिस थानों में उस पर जबरन वसूली के छह केस दर्ज
- लिफ्ट देने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं से करता था लूटपाट
- बुजुर्ग महिला को लिफ्ट दी, सुनसान जगह पर चाकू दिखाकर गहने लूटे
- पुणे की स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- गाडे के पास से जब्त किया गया था 12 तोला सोना
- दत्तात्रेय गाडे ने 2020 में शिरूर के पास करडे घाट पर की थी डकैती
ड्रोन और श्वान स्क्वाड की मदद से पकड़ा गया आरोपी
रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गुरुवार को शिरूर तालुका में ड्रोन और श्वान स्क्वाड की भी मदद ली. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर में मौजूद बस अड्डे का औचक दौरा किया था. उन्होंने कहा था कि वहां उनको कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला.
पुलिस की 13 टीमें, गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान
आरोपी का पता लगाने के लिए पुणे पुलिस की 13 टीमें बनाई गई थीं. एक अधिकारी के मुताबिक, पुलिस की ये सभी टीमें गाडे का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई थीं. पुणे ग्रामीण पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर गुनात गांव में गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां आरोपी के छिपे होने का शक पुलिस को था.
ड्रोन की मदद से आरोपी की तलाश
गुरुवार दोपहर को पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और 100 से ज्यादा अधिक पुलिसकर्मी गुनात गांव पहुंचे, जहां ड्रोन का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश की गई. वहीं श्वान दस्ते की भी मदद ली गई.
खुद को पुलिस वाला बताकर धौंस जमाता था
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी गाडे एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा था. बस स्टैंड पर वह खुद को पुलिस वाला बताकर धौंस भी दिखाता था. हाल ही में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में दत्तात्रेय ने एक बड़े नेता के साथ चुनाव अभियान में काम किया था. नेता के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वह गुनात गांव की संघर्ष-मुक्त समिति के सदस्य पद के लिए भी चुनाव में खड़ा हुआ था. हालांकि, वह चुनाव हार गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Live News : आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र, राजस्थान में पांच वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
CTET Result 2024 रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक यहां
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा के साथ मनाया 51वां जन्मदिन, एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान भी आए तस्वीर में नजर
January 11, 2025 | by Deshvidesh News