भारतीय ने विदेशी कंपनी को दिया इंटरव्यू, इंटरव्यूअर ने किया ऐसा सवाल, शख्स ने सिखा दी खीरे का जूस बनाने की विधि, फिर जो हुआ
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

इंटरव्यू में क्या पूछ लिया जाए कुछ भी नहीं कह सकते हैं. इसलिए नौकरी की चाह रखने वाले इंटरव्यू के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करके जाते हैं. इंटरव्यू में आवेदक की क्रिएटिविटी और उसके कॉन्फिडेंस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है. साथ ही यह भी चेक किया जाता है कि आवेदक में प्रेशर सहने की क्षमता है भी या नहीं. अब एक भारतीय ने विदेशी कंपनी के लिए दिए अपने एक इंटरव्यू का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस भारतीय ने हाल ही में विदेश में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया था. यहां कंपनी ने इस भारतीय से इंटरव्यू में कुछ ऐसा करने को बोल दिया, जो किसी के लिए भी सरप्राइजिंग हो सकता है. आइए जानते हैं विदेशी कंपनी ने इस भारतीय से आखिर ऐसा क्या पूछ लिया ?
इंटरव्यू में किया ऐसा सवाल (Indian asked to teach something non-technical)
भारतीय ने विदेशी कंपनी को दिए इंटरव्यू का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उससे इंटरव्यू में कुछ नॉन-टेक्नीकल करने को कहा गया. इंटरव्यू में सवाल था, ‘हमें कुछ भी सिखाओ, बस वो नॉन-टेक्नीकल होना चाहिए, मैं 10 सेकंड तक सोचता रहा और फिर मैंने उन्हें खीरे का जूस बनाना सिखाया और साथ ही इसके फायदे भी बताए, इस स्थिति में आप क्या जवाब देते?. इस शख्स ने आगे बताया, कुल मिलाकर इंटरव्यू बहुत अच्छा रहा और मैं उनसे ऑफर लेटर के साथ हां का जवाब मिलने की उम्मीद कर रहा हूं’. इस भारतीय ने अपने इंटरव्यू के एक्सपीरियंस को रेडिट पर शेयर किया है.
Any extremely unexpected question I got during my final interview
byu/IgnisDa indevelopersIndia
लोगों के रिएक्शन क्या है? (Indian Interview with Foreign Company)
रेडिट पर वायरल इस पोस्ट पर लोगों के क्या रिएक्शन आ रहे हैं आइए जानते हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘भारत में इस तरह के सवाल इंटरव्यू में नहीं पूछते, मेरे कहने का मतलब है कि नॉन-इंडियन इंटरव्यू को मजेदार बनाने के लिए तरह-तरह के सवाल करते है.’ इंटरव्यू साझा करने वाले भारतीय शख्स ने जवाब दिया, ‘विडंबना यह है कि जिस व्यक्ति ने मुझसे यह प्रश्न पूछा था, वह भारत में जन्मा था (लेकिन उसके पास भारत की नागरिकता नहीं है). दूसरा यूजर लिखता है, ‘तुमने बिल्कुल ठीक किया दोस्त’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह कहना आसान है, लेकिन अगर आप खुद को उसी स्थिति में पाते हैं और ऐसे सवालों की उम्मीद नहीं कर रहे थे, तो उलझन में पड़ना स्वाभाविक है, इसलिए, हमेशा ऐसे माहौल के लिए तैयार रहें, हालांकि हम हर सवाल का अनुमान नहीं लगा सकते, लेकिन हम निश्चित रूप से परिस्थितियों के लिए तैयारी कर सकते हैं’. एक और लिखता है, ‘आपको उन्हें ध्यान सिखाना चाहिए था और उन्हें अपनी आंखें बंद करके कुछ मिनटों के लिए आराम से बैठने के लिए कहना चाहिए था’. अगर आप इस शख्स की जगह होते तो आपका नॉन-टेक्निकल उत्तर क्या होता?
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
BMC का अब तक का सबसे बड़ा 74 हजार करोड़ का बजट, पुराने प्रोजेक्ट पर ही फोकस
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
Bigg Boss 18 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, सलमान खान ने की विजेता की घोषणा
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
मुझे डिक्टेट मत करो… ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में ‘तू-तू, मैं-मैं’ का पूरा किस्सा पढ़िए
March 1, 2025 | by Deshvidesh News