खूंखार टाइगर को डंडा दिखाने की गलती कर बैठा शख्स, अगले ही पल जो हुआ उसे देख कांप उठेगा कलेजा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

Tiger Attack Viral Video: कहते हैं जंगली जानवरों से जितनी दूरी बनाकर रख सकें उतना अच्छा है. कई बार इनसे फ्रेंडली होने के चक्कर में लेने के देने पड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें कुछ लोगों द्वारा जंगली जानवरों से किया गया मजाक जान पर बन आता नजर आया है. हाल ही में एक ऐसे ही इंफ्लूएंसर ने सिर्फ कंटेंट के लिए टाइगर को पाल रखा है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है, वो यकीनन दिल दहला देने वाला है.
टाइगर को जैसे ही दिखाया डंडा…(Tiger Ne Kiya Attack)
रूह कंपा देने वाले इस वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम नौमन हसन बताया जा रहा है, जो कि, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उनके अकाउंट में देखा सकता है कि, उन्होंने टाइगर और शेर जैसे कई खूंखार जानवरों को अपने घर में ही पाल रखा है, लेकिन कई बार जानवरों के मूड को समझना मुश्किल हो जाता है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे टाइगर उनके कंट्रोल से बाहर हो जाता है, वो तो गनीमत थी कि टाइगर का मालिक खुद मौके पर पहुंच गया, वरना जिस शख्स ने टाइगर को रोकने के लिए डंडा उठाया था, उसका हाल-बेहाल होने में समय नहीं लगता.
यहां देखें वीडियो
डंडा देख बेकाबू हुआ टाइगर (Tiger Ke Attack Ka Viral Video)
महज 28 सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. वीडियो को अब तक 75 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में शख्स टाइगर के साथ-साथ दौड़ता नजर आता है, लेकिन अगले ही पल टाइगर भागने लगता है और शख्स को अपने साथ घसीटने लगता है, तभी शख्स अपने बचाव में डंडा मारने की कोशिश करता है. ये देख गुस्से से बौखलाया टाइगर शख्स पर हमला कर देता है. वो तो गनीमत रही कि समय रहते टाइगर का मालिक दौड़ता हुआ आता है और शख्स को बचा लेता है.
मारा ऐसा झपट्टा की…(Tiger Ne Kiya Influencer Par Attack)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @nouman.hassan1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 76 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, भगवान ने कुछ अद्भुत जानवर बनाए. अगर ये नहीं सुधरे तो यह भी एक दिन बाघ का आसान शिकार बनेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, इन्हीं कारणों से एक दिन वो टाइगर का खाना बनेगा. तीसरे यूजर ने लिखा, बस एक दिन. चौथे यूजर ने लिखा, मुझे टाइगर से प्यार है, लेकिन जब उस पर पट्टा लगा हो, तो मैं उसे देखना पसंद नहीं करता.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, कैसे इसके जरिए अमेरिका में हो सकती है लोगों की एंट्री?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
11 साल बाद फिल्मों में लौटी ये एक्ट्रेस, 52 की उम्र में दिखाया ऐसा एक्शन, आप भी कहेंगे उम्र है कि बढ़ती नहीं
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं राखी सावंत! इस एक्टर से रचाने जा रही हैं तीसरी शादी ?
January 29, 2025 | by Deshvidesh News