11 साल बाद फिल्मों में लौटी ये एक्ट्रेस, 52 की उम्र में दिखाया ऐसा एक्शन, आप भी कहेंगे उम्र है कि बढ़ती नहीं
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को एक फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म का नाम बैक इन एक्शन है और यह फिल्म लगातार ट्रेंडिंग में टॉप वन पर बनी हुई है. इस एक्ट्रेस की कोई फिल्म 11 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग और एक्शन से फैन्स का दिल जीत लिया. इस एक्ट्रेस नाम है कैमरून डियाज. 52 साल की कैमरून डियाज आखिरी बार किसी फिल्म में 2014 में नजर आई थीं और नेटफ्लिक्स की बैक इन एक्शन फिल्म से उन्होंने फिर से एक्टिंग की दुनि्या में कदम रख दिया है. बैक इन एक्शन का निर्देशन सेठ गॉर्डन ने किया है और इसमें कैमरून डियाज के साथ जेमी फॉक्स, एंड्रयू स्कॉट, जेमी डिमेत्रो और ग्लेन क्लोज नजर आए.
कैमरून डियाज हॉलीवुड में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कैमरून 30 अगस्त 1972 को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में जन्मी थीं. 1994 में फिल्म द मास्क के साथ उन्होंने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ जिम कैरी थे. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया और उनके काम को खूब पसंद किया गया.
कैमरून डियाज ने माय बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग (1997), देयर इज समथिंग एबाउट मैरी (1998), चार्लीज एंजल्स (2000), चार्लीज एंजल्स: फुल थ्रॉटल (2003), वनिला स्काई (2001), द हॉलिडे (2006), व्हॉट हैप्न्स इन वेगास (2008), नाइट ऐंड डे (2010), श्रेक (2001), नो स्ट्रिंग्स अटैच्ड (2011) और बैड टीचर्स (2011) जैसी फिल्मों से दर्शकों का खूब दिल जीता. कैमरून डियाज ने संगीतकार बेंजामिन मैडेन से 2015 में शादी की, और दोनों के दो बच्चे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पनीर असली है या नकली इन 5 तरीकों की मदद से करें पहचान, वरना सेहत को उठाना पड़ सकता है गंभीर नुकसान
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
बजट के लिए पीएम मोदी ने दी क्या सलाह, वित्तमंत्री ने NDTV के साथ इंटरव्यू में किया जिक्र
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
आराध्या बच्चन बनीं सीता तो आमिर खान के लाड़ले बेटे आजाद बने राम, स्कूल परफॉर्मेंस का वीडियो देख फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें
February 27, 2025 | by Deshvidesh News