खाना खत्म हो गया, टूटने की कागार पर थी शादी; ऐन वक्त पर पुलिस ने मारी एंट्री और थाने में करवाया विवाह
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

सूरत में एक अनोखा मामला सामने आया है, जो कुछ हद तक ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसा फिल्मी सीन क्रिएट कर रहा था. दरअसल, यहां राहुल और अंजलि की शादी टूटने की कगार पर थी. बताया जा रहा है कि, शादी के दौरान खाने को लेकर हुए विवाद ने दूल्हा-दुल्हन की तक़दीर ही बदल दी, लेकिन जब परिवारों में मामला बिगड़ा, तो पुलिस ने खुद मामले को संभालते हुए शादी (wedding ritual) पूरी करवाई….वो भी थाने में.
शादी के बीच खाना बना विवाद का कारण
सूरत के वराछा इलाके में रविवार को एक शादी के दौरान हंगामा मच गया. बिहार के रहने वाले राहुल प्रमोद महतो (Rahul Pramod Mahto) और अंजलि कुमारी (Anjali Kumari) की शादी लक्ष्मी हॉल में हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही रिश्तेदारों को खाना परोसा गया, दूल्हे के परिवार ने खाने की “कमी” को लेकर नाराजगी जता दी. इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.
दुल्हन ने पुलिस से लगाई गुहार
अपने सपनों की शादी को टूटता देख दुल्हन अंजलि और उसके परिवार ने तुरंत पुलिस की मदद ली. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि लड़की का कहना था कि राहुल शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका परिवार नहीं मान रहा. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और विवाद को शांत कराने की कोशिश की.
थाने में बनी अनोखी बारात
काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हे का परिवार शादी के लिए मान गया. हालांकि, दुल्हन को डर था कि शादी हॉल में फिर से झगड़ा हो सकता है. ऐसे में पुलिस ने बड़ा दिल दिखाते हुए थाने में ही शादी की अंतिम रस्में पूरी करने की अनुमति दे दी. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी संपन्न हुई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक कौन, जो कर रहे हैं सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Makar Sankranti 2025: आज सूर्य कर रहे हैं मकर राशि में प्रवेश, जानें किसपर होगा कैसा असर
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: अब बस करो… सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब नहीं करेंगे नई याचिकाएं स्वीकार
February 17, 2025 | by Deshvidesh News