Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ सफा बेग का लेटेस्ट वीडियो, हिजाब में पैपराजी को देख दिए पोज, फैंस बोले- वह बहुत खूबसूरत हैं… 

March 1, 2025 | by Deshvidesh News

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ सफा बेग का लेटेस्ट वीडियो, हिजाब में पैपराजी को देख दिए पोज, फैंस बोले- वह बहुत खूबसूरत हैं…

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ सफा बेग अक्सर पैपराजी के कैमरे से दूर नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें वह भले ही काले हिजाब में हैं. लेकिन फैन्स उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. सामने आए वीडियो में वह पैपराजी के कैमरे पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देखते ही फैंस ने कहना शुरु कर दिया है कि वह कितनी खूबसूरत हैं. वहीं इंटरनेट यूजर्स उनकी सादगी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इरफान पठान ने 2016 में दुबई में आयोजित एक समारोह में सफा बेग से शादी की. 28 फरवरी, 1994 को सबा का जन्म सऊदी अरब में हुआ, हालांकि वह मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं. कपल की वेडिंग प्राइवेट थी, जिसमें करीबी परिवार के सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. अब इरफान और सफा के दो बेटों इमरान और सुलेमान हैं. 

बेहद कम लोग जानते हैं कि सफा बेग पेशेवर तौर पर एक मॉडल और एक पत्रकार दोनों के रूप में काम कर चुकी हैं. उन्हें कला में गहरी रुचि है और उन्होंने बहुत कम उम्र में नेल पेंटिंग सीखी थी. हालांकि शादी के बाद उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ने का फैसला किया और हाउसवाइफ बनकर परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया. वहीं कई साल तक वह पब्लिक की नजरों की दूर रहीं. जबकि उन्हें हिजाब में अक्सर चेहरा छिपाते हुए स्पॉट किया गया. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp