Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सुशांत के बर्थडे पर उनका ये हमशक्ल लड़का हुआ वायरल, वही चेहरा, हाइट और दमदार पर्सनैलिटी, फैन्स बोले- मिस यू भाई  

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

सुशांत के बर्थडे पर उनका ये हमशक्ल लड़का हुआ वायरल, वही चेहरा, हाइट और दमदार पर्सनैलिटी, फैन्स बोले- मिस यू भाई 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया से गए कई साल हो चले हैं, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. एक्टर के डाई हार्ड फैन्स तो आज भी नहीं यकीन कर पाते कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुशांत की यादें आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा है. आज यानी कि 21 जनवरी को सुशांत का जन्मदिन है. ऐसे में एक बार फिर उनसे जुड़े ढेरों वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. वहीं, इन सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत का एक हमशक्ल भी सामने आ गया है. इस शख्स को देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं और कह रहे हैं कि ये लड़का तो पूरा सुशांत ही लग रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Doppelganger) के इस हमशक्ल का नाम डोमिन अयान है. कुछ समय पहले डोमिन ने यह वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे हूबहू सुशांत की तरह लग रहे हैं. डोमिन का चेहरा से लेकर उनका स्टाइल और उनकी पर्सनालिटी सब कुछ सुशांत से मेल खा रही है. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद हक्के-बक्के रह गए हैं. वे भी यह सोच कर हैरान हैं कि आखिर किसी की शक्ल किसी से इतनी कैसे मिल सकती है. डोमिन अयान के इस वीडियो पर सुशांत के फैन्स जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, “मुझे लगा यह सुशांत है. एकदम उनकी तरह लगता है”. एक और यूजर ने लिखा है, “सुशांत का भी चेहरा इतना ही क्यूट और इनोसेंट था”. एक और यूजर लिखते हैं, “मुझे पता था सुशांत वापस आएगा”. एक और यूजर ने लिखा है, “आज सुशांत का बर्थडे है. ये वीडियो देख कर मुझे उनकी याद आ गई. मिस यू भाई’.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp