Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

 कौन हैं स्मिता पाटिल की बहू प्रिया बनर्जी, जिनसे बेटे प्रतीक ने की है दूसरी शादी, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी हैं काम, साउथ सिनेमा में भी है जाना माना नाम 

February 15, 2025 | by Deshvidesh News

 कौन हैं स्मिता पाटिल की बहू प्रिया बनर्जी, जिनसे बेटे प्रतीक ने की है दूसरी शादी, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी हैं काम, साउथ सिनेमा में भी है जाना माना नाम

Who is Prateik Babbar’s Wife: हिंदी सिनेमा के जानदार एक्टर राज बब्बर की दूसरी शादी से हुए पहले बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी रचा ली है. प्रतीक की यह दूसरी शादी है. प्रतीक और प्रिया लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और सोशल मीडिया पर अपने प्यार के खूबसूरत पलों को शेयर करते रहते थे. प्रतीक बॉलीवुड में एक्टिव हैं और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के लिए जाने जाते हैं. प्रतीक की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी से हुई है, जो बॉलीवुड दीवा ऐश्वर्या राय संग भी काम कर चुकी हैं. आइए जानते हैं प्रिया बनर्जी के बारे में.

कौन हैं प्रतीक बब्बर की दुल्हनिया?
बता दें, प्रिया बनर्जी ने साल 2015 में फिल्म ‘जज्बा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफान खान और शबाना आजमी अहम रोल में थे. प्रिया बनर्जी हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा प्रिया ने साउथ सिनेमा सीरीज राणा नायडू और अधूरा में भी काम किया है. बता दें साल 2020 में टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल लिस्ट में प्रिया को 22वां स्थान मिला था. प्रिया बंगाली फैमिली से हैं और कनाडा जन्मी हैं. प्रिया ने किस, जोरू, असूरा, जज्बा, 3 देव और हमे तुमसे प्यार कितना जैसी फिल्मों में काम किया है.
 

गौरतलब है कि प्रिया और प्रतीक ने बीते वैलेंटाइन डे पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को शेयर कर अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इसके बाद से कपल आए दिन अपने खूबसूरत और यादगार पलों की तस्वीरें शेयर करता रहा है.

 

प्रिया-प्रतीक ने खास दिन रचाई शादी
बता दें, 14 फरवरी 2024 को अपनी रिलेशनशिप का एलान कर कपल ने 14 फरवरी 2025 को सात फेरे ले एक-दूजे का हाथ जन्म-जन्म के लिए थाम लिया है. शादी की तस्वीरें शेयर कर नए-नवेले जोड़े ने कैप्शन में एक-दूजे  के लिए लिखा है, ‘मैं आपसे हर जन्म में शादी करूंगा, प्रिया/प्रतीक’. बता दें, यह एक इंटीमेट शादी है, जिसमें बब्बर फैमिली दूर-दूर तक नजर नहीं आई. प्रतीक ने यह शादी अपनी मां स्मिता पाटिल (दिवंगत एक्ट्रेस) के घर में रचाई है. प्रतीक ने 23 जनवरी 2019 को फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से शादी रचाई थी. वहीं, कपल शादी के एक साल बाद (2020) में ही अलग रहने लगा था और साल 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp