घर जाने पर बैन, 14.82 लाख का खर्चा और 12 घंटे में जेल वापसी… दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मिली 6 दिन की पैरोल
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से 6 दिन की सशर्त कस्टडी पैरोल मिली है. ताहिर इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से मुस्तफाबाद सीट से कैंडिडेट हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक दिन के समय (जेल मैनुअल के अनुसार 12 घंटे के लिए) चुनाव प्रचार के लिए रिहा किया जाएगा. रात में जेल लौटना होगा.”
कोर्ट ने हुसैन को जेल वैन समेत सुरक्षा खर्च के तौर पर हर दिन 2.47 लाख रुपये देने को कहा. इस तरह उसे 6 दिन में 14.82 लाख रुपये देने होंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है. 8 फरवरी को नतीजे आएंगे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कौन-कौन सी शर्तें?
-ताहिर हुसैन पुलिस कस्टडी में जेल से बाहर आएंगे.
-वह दिन के सिर्फ 12 घंटे ही प्रचार कर पाएंगे. फिर जेल लौटना होगा.
-इन 6 दिनों में ताहिर मुस्तफाबाद स्थित अपने घर नहीं जा सकेंगे.
-दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस अधिकारी उनके साथ होंगे.
-ताहिर को पुलिस सुरक्षा गार्ड, जेल वैन वगैरह का खर्चा खुद देना पड़ेगा.
ताहिर हुसैन के वकील बोले- पूरी डिटेल कोर्ट को देंगे
ताहिर हुसैन के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया, “चुनाव प्रचार के लिए केवल चार-पांच दिन बचे हैं. ऐसे में ताहिर को लोगों के बीच जाना होगा. जहां दंगा हुए थे, वहां उसका घर है. वह मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ रहा है. हम वादा करते हैं कि इस दौरान ताहिर घर नहीं जाएगा. होटल में रहेगा और इसकी पूरी डिटेल कोर्ट को दी जाएगी.
दिल्ली दंगों में साजिश के आरोपी उमर खालिद को मिली 7 दिनों की अंतरिम जमानत
ASG ने दी ये दलील
एडिशिनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पैरोल याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में ताहिर का रोल बेहद गंभीर था. अगर राहत मिली, तो हर कोई जेल से नॉमिनेशन फॉर्म भरेगा.
हाईकोर्ट ने 14 जनवरी को दी थी कस्टडी पैरोल
दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 जनवरी को ताहिर हुसैन को पैरोल दी थी. कोर्ट ने हुसैन को ये पैरोल मुस्तफाबाद सीट से नामांकन भरने के लिए दी थी. हालांकि, अदालत ने चुनाव प्रचार के लिए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई. इसपर मंगलवार को जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने सुनवाई की.
कब से जेल में बंद हैं ताहिर?
ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के आरोप में 4 साल 9 महीने से जेल में बंद हैं. इससे पहले 22 जनवरी को ताहिर की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की 2 जजों की बेंच में सहमति नहीं बन पाई थी.
दिल्ली में कब और क्यों हुए थे दंगे?
दिल्ली में 24 फरवरी 2020 को दंगे शुरू हुए थे. ये दंगे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान शुरू हुए थे. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए इस दंगे में 53 लोगों की जान चली गई थी और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. दिल्ली के जाफराबाद, सीलमपुर, भजनपुरा, ज्योति नगर, करावल नगर, खजूरी खास, गोकुलपुरी, दयालपुर और न्यू उस्मानपुर समेत 11 पुलिस स्टेशन के इलाकों में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस दंगे में कुल 520 लोगों पर FIR दर्ज की गईं थीं. 25 फरवरी को ही इन दंगों पर रोक लग गई थी.
कड़कड़डूमा कोर्ट में दायर हुई थी 2 चार्जशीट
दिल्ली दंगा मामले में क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में 2 चार्जशीट दाखिल की थी. पहला केस चांद बाग हिंसा और दूसरा मामला जाफराबाद दंगे से जुड़ा था. चांद बाग हिंसा मामले में ताहिर हुसैन मास्टरमाइंड बताया गया था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, महारानी येसूबाई के रोल में दमदार लगीं ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान पर हुआ हमला तो फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, कानून व्यवस्था को लेकर कह डाली ऐसी बात
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
मुंह में सिगरेट, चेहरे पर चोट के निशान…शाहिद कपूर ने दिया फैन्स को तोहफा, ऐसे किया ‘देवा’ के ट्रेलर रिलीज का ऐलान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News