CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस पेपर में चाहिए फुल मार्क्स तो ये लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स देखें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

CBSE Class 10th Science Exam 2025 and Last-Minute Writing Tips: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं साइंस (Science) परीक्षा का आयोजन कल, 20 फरवरी को किया जाना है. सीबीएसई 10वीं साइंस पेपर (CBSE Class 10th Science Exam) में केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी तीनों विषयों से प्रश्न होंगे. केमिस्ट्री में फॉर्मूले होंगे, तो फिजिक्स में थ्योरी और न्यूमेरिकल और बायो में पौधों के बॉटनिकल नेम. ऐसे में सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा में फुल मार्क्स पाने के लिए आपको स्मार्ट तरीके से सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे. अगर आपकी साइंस विषय की तैयारी पूरी है लेकिन यह नहीं जानते कि बोर्ड परीक्षा में आंसर को प्रभावशाली ढंग से कैसे लिखा जाता है, तो यहां हम आपको लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको इम्प्रेसिव और अच्छे मार्क्स प्राप्त करने में मदद करेंगी.
सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस एग्जाम लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स (CBSE Class 10th Science Exam Last-Minute Writing Tips)
प्रश्न को ध्यान से पढ़ें
प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना और उसे समझना बेहद जरूरी है कि आखिर प्रश्न क्या कह रहा है. प्रश्न की गलत व्याख्या करने से गलत या अधूरे अंक मिलेंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप प्रश्न की व्याख्या करें, फिर डिफाइन करें या तुलना करें.
वर्ड लिमिट का ध्यान रखें
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कई तरह के प्रश्न हैं, ये प्रश्न ऑब्जेक्टिव होने के साथ शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले भी हैं. ऐसे में जरूरी है कि 1 मार्क्स वाले सवालों का जवाब एक लाइन में, वहीं 2 नंबर वाले प्रश्नों का जवाब ब्रिफ और प्वाइंट टू प्वाइंट होना चाहिए. वहीं 3 नंबर वाले प्रश्नों का जवाब लिखने में इंपोर्टेंट कीवर्ड, उदाहरण के साथ डायग्राम भी दें, जबकि 5 नंबर वाले प्रश्नों का जवाब लिखने में डायग्राम और उदाहरण सहित डिटेल एक्सप्लेनेशन दें.
बुलेट पॉइंट और हेडिंग लिखें
अगर आप पैराग्राफ में लिखते हैं तो आपके उत्तर लंबे और पढ़ने में मुश्किल हो सकते हैं. इसलिए स्पष्टता के लिए बुलेट पॉइंट का उपयोग करें. स्टेपवाइज एक्सप्लेनेशन और न्यूमेरिकल क्यूश्चन के फॉर्मूले को बुलेट पॉइंट में लिखें. इसके साथ ही बेहतर प्रस्तुति के लिए मुख्य शब्दों को हाइलाइट करें.
साफ-सुथरे और लेबल्ड डायग्राम
साइंस पेपर में डायग्राम बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, खासकर फिजिक्स और बायोलॉजी में. डायग्राम से स्पष्टता आती है और आपको बेहतर अंक प्राप्त करने में मदद करते हैं. इसलिए सभी भागों को स्पष्ट रूप से लेबल करें, निटनेस के लिए पेंसिल का उपयोग करें और डायग्राम के नीचे लाइन जरूर दें.
न्यूमेरिकल क्यूश्चन को स्टेप-बाई-स्टेप हल करें
फिजिक्स और केमिस्ट्री में न्यूमेरिकल प्रश्नों का महत्व होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपकी गणना सटीक हो. ऐसे प्रश्नों को हल करते समय पहले दिए गए मान लिखें, फिर हल करने से पहले फॉर्मूला का उल्लेख करें और फाइनल आंसर को सही यूनिट के साथ बॉक्स में लिखें.
आंसर शीट रीवाइज करें
आंसर शीट देने से पहले एक बार फिर से प्रश्नों को पढ़ें और आंसर को दोहराएं. अपने उत्तरों को संशोधित करने और प्रूफरीड करने के लिए अंत में 10-15 मिनट का समय रखें. इस दौरान किसी भी वर्तनी की त्रुटि, अधूरे उत्तर या गणना संबंधी गलतियों को सुधारें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वक्फ बिल पर बुधवार को आखिरी बैठक! रिपोर्ट स्वीकार करेगी समिति; जानें विधेयक के अहम बदलाव
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
तमिलनाडु के अगले चुनाव में बनेगी भाजपा की सरकार- कोयंबटूर में गृह मंत्री अमित शाह का दावा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News