कुछ कुछ होता है…राहुल-अंजलि की शादी में फैला ऐसा रायता, थाने में लेने पड़े सात फेरे
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Marriage In Surat Police Station: सूरत में एक अनोखा मामला सामने आया है, जो कुछ हद तक ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसा फिल्मी सीन क्रिएट कर रहा था. दरअसल, यहां राहुल और अंजलि की शादी टूटने की कगार पर थी. बताया जा रहा है कि, शादी के दौरान खाने को लेकर हुए विवाद ने दूल्हा-दुल्हन की तक़दीर ही बदल दी, लेकिन जब परिवारों में मामला बिगड़ा, तो पुलिस ने खुद मामले को संभालते हुए शादी (wedding ritual) पूरी करवाई….वो भी थाने में.
शादी के बीच खाना बना विवाद का कारण (wedding food shortage)
सूरत के वराछा इलाके में रविवार को एक शादी के दौरान हंगामा मच गया. बिहार के रहने वाले राहुल प्रमोद महतो (Rahul Pramod Mahto) और अंजलि कुमारी (Anjali Kumari) की शादी लक्ष्मी हॉल में हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही रिश्तेदारों को खाना परोसा गया, दूल्हे के परिवार ने खाने की “कमी” को लेकर नाराजगी जता दी. इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.
दुल्हन ने पुलिस से लगाई गुहार (Varachha wedding incident)
अपने सपनों की शादी को टूटता देख दुल्हन अंजलि और उसके परिवार ने तुरंत पुलिस की मदद ली. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि लड़की का कहना था कि राहुल शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका परिवार नहीं मान रहा. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और विवाद को शांत कराने की कोशिश की.
थाने में बनी अनोखी बारात (Couple Gets Married At Police Station)
काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हे का परिवार शादी के लिए मान गया. हालांकि, दुल्हन को डर था कि शादी हॉल में फिर से झगड़ा हो सकता है. ऐसे में पुलिस ने बड़ा दिल दिखाते हुए थाने में ही शादी की अंतिम रस्में पूरी करने की अनुमति दे दी. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी संपन्न हुई.
पुलिस की अनोखी पहल हुई वायरल (Marriage In Surat Police Station)
इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुलिस के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. DCP आलोक कुमार ने कहा, “हमने लड़की के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक रवैया अपनाया और उनकी शादी पूरी करवाई.” इस घटना ने दिखाया कि प्यार के आगे कोई भी बाधा नहीं टिक सकती, चाहे वो खाने को लेकर झगड़ा हो या परिवार की नाराजगी और हां, कभी-कभी पुलिस सिर्फ कानून नहीं संभालती, बल्कि रिश्तों को भी बचाती है.
ये भी पढ़ें:- उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में तवांग चू नदी के आसपास जंगल में लगी भीषण आग
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तर पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress? जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
पीएम मोदी ने Z मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, अब चीन और पाकिस्तान के और छूटेंगे पसीने
January 13, 2025 | by Deshvidesh News