Raw milk benefits for skin : चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के क्या होता है, जानिए यहां
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Kachha dudh face par lagane ke fayde : चेहरे की देखभाल में कच्चे दूध का इस्तेमाल (raw milk) दादी-नानी के समय से चला आ रहा है. यह त्वचा को हेल्दी रखने का बहुत असरदार और प्राकृतिक तरीका है, जो त्वचा के लिए कई तरीके से फायदेमंद हो सकता है. आपको बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को निखारने और उसे सेहतमंद रखने में मदद करता है, क्योंकि इसमें नैचुरल इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो त्वचा को भरपूर न्यूट्रिएंट्स देने और उसे साफ रखने का पूरा काम करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कच्चे दूध मुख्य फायदे…
सोने से पहले Vitamin e कैप्सूल में यह 1 चीज मिलाकर चेहरे पर जरूर अप्लाई करें, मिलेंगे गजब के फायदे
कच्चा दूध चेहरे पर लगाने के फायदे – benefits of applying raw milk on face
त्वचा को नमी प्रदान करता है
कच्चा दूध त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है,जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हाइड्रेट रखता है जिससे रूखी त्वचा की परेशानी कम होती है.
नैचुरल तरीके से ब्लीच करता है
कच्चे दूध में नैचुरल ब्लीचिंग होती है, जो त्वचा के कालेपन को दूर करती है और स्किन के काले दाग धब्बे हल्के पड़ते हैं. इससे स्किन टोन समान होती है.
त्वचा को शांत करता है
कच्चा दूध त्वचा को शांत करता है और इससे मुंहासे की समस्या कम हो सकती है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण इंफेक्शन को भी दूर रखते हैं.
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है
यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को धीमा कर सकता है और त्वचा को जवां बनाए रखता है. कच्चा दूध त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर नई सेल्स के निर्माण को उत्तेजित करता है. जिससे त्वचा की बनावट चिकनी और मुलायम होती है. यह आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘मंथरा की वजह से भाइयों में दूरी…’, शादी में नहीं बुलाए जाने पर प्रतीक के भाई आर्य बब्बर ने कही ये बातें
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
पसलियां सूख के हो गई हैं कांटा, तो आज से डाइट में शामिल करें ये सब्जियां, तेजी से भरने लगेगा मांस
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह उठते ही सबसे पहले खा लें ये सफेद चीज, 7 दिनों में मोम की तरह पिघलकर बाहर होगा बैड कोलेस्ट्रॉल!
January 20, 2025 | by Deshvidesh News