काई कौन हैं? डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियां कौन, चुनाव में जीत के बाद जश्न का देखिए फैमिली VIDEO
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

Kai Trump Relation With Donald Trump: काई ट्रंप अपने दादा की तरह एक इंटरनेट हस्ती और शौकीनी तौर पर गोल्फ की खिलाड़ी हैं. काई का जन्म 12 मई 2007 को न्यूयॉर्क में हुआ था और इनका नाम उनके नाना के नाम पर रखा गया था. वह इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप की भतीजी हैं. इसके साथ ही बैरन ट्रंप और टिफ़नी ट्रंप की सौतेली भतीजी भी हैं और वो मेलानिया ट्रंप की सौतेली पोती हैं. डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियों में से काई एक हैं, लेकिन वो इस मायने में पहली हैं, क्योंकि वो ट्रंप की तीसरी पीढ़ी में पहली शख्सियत हैं, जो राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं.पिछले साल जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) को उन्होंने संबोधित कर राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की. चर्चा है कि डोनाल्ड ट्रंप उन्हें कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकते हैं
डोनाल्ड ट्रंप से काई का खास बॉन्ड
18 साल की काई ने अपने दादा को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं. द गार्जियन को उन्होंने एक बार बताया था, “मेरे लिए, वह सिर्फ एक सामान्य दादाजी हैं… जब हमारे माता-पिता नहीं होते तो वह हमें कैंडी और सोडा देते हैं. जब हम एक साथ गोल्फ खेलते हैं, अगर मैं उनकी टीम में नहीं हूं, तो वह मेरे दिमाग पढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैं उन्हें ऐसा करने देती. आखिर मैं भी ट्रंप हूं.” अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, काई ने बताया था कि उन्होंने 2 साल की उम्र में गोल्फ खेलना शुरू किया था और उन्हें इस खेल में लाने का श्रेय उनकी मां को जाता है. काई के यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं. काई ने 29 सितंबर 2023 को ही अपना यूट्यूब चैनल बनाया है और महज 44 वीडियो डाले हैं और सभी पर दर्शकों का रिस्पांस बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद जश्न की वीडियो भी शेयर किया है.
यहां देखें वीडियो
10 पोते-पोतियों में कौन-कौन
ट्रंप का एक बड़ा परिवार है. उनके पांच बच्चे और 10 पोते-पोतियां हैं. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उनके सबसे बड़े बेटे हैं. वैनेसा हेडन से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पहली शादी से पांच बच्चे हैं. इनमें काई, डोनाल्ड III, ट्रिस्टन, स्पेंसर और क्लो हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के पति जेरेड कुशनर से तीन बच्चे हैं. सबसे बड़े बच्चे अरेबेला रोज़ कुशनर का जन्म 17 जुलाई, 2011 को हुआ था. इसके बाद जोसेफ फ्रेडरिक कुशनर आते हैं, जिनका जन्म 14 अक्टूबर, 2013 को हुआ था. थिओडोर जेम्स कुशनर इवांका के दूसरे बेटे और सबसे छोटी संतान हैं. उनका जन्म 27 मार्च 2016 को हुआ था. ट्रंप की तीसरी संतान एरिक दो बच्चों का पिता है. बेटे का नाम एरिक और बेटी का नाम कैरोलिना है.
बेटा-बेटी क्या करते हैं? ससुर कौन हैं?… डॉनल्ड ट्रंप की पूरी फैमिली से मिलिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive : सिसोदिया की सीट से क्यों चुनावी मैदान में उतरें अवध ओझा, NDTV संग बातचीत में बताई वजह
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Box Office Day 9: विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी छावा, 9 दिन में कमा डाले इतने करोड़
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
PM Modi France Visit LIVE : पीएम मोदी आज पेरिस के लिए होंगे रवाना, एआई समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता
February 10, 2025 | by Deshvidesh News