कांग्रेस सांसद गोगोई की ब्रिटिश पत्नी से जुड़े हैं तार? कौन हैं पाकिस्तानी अली तौकीर शेख
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. असम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है. अली तौकीर शेख लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का ‘बॉस’ रह चुका है. इसे लेकर बीजेपी, गौरव गोगोई पर पाकिस्तान के साथ संबंधों के आरोप लगा रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री सरमा का दावा है कि गोगोई से शादी के बावजूद एलिजाबेथ ने 12 वर्षों तक अपनी ब्रिटिश नागरिकता बरकरार रखी तथा आईएसआई से जुड़े व्यक्तियों के साथ काम किया. क्या अली तौकीर शेख के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ें? आखिर कौन हैं अली तौकीर शेख और गोगोई परिवार से उनका क्या है रिलेशन…?
बीजेपी के गौरव गोगोई पर ये हैं आरोप
- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि अली तौकीर शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है.
- अली शेख के साथ लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का ‘बॉस’ रह चुका है.
- ऐसा प्रतीत होता है कि शेख एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं.
- जब एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से होने वाली थी, तो शेख को मुख्यमंत्री आवास में आने-जाने की पूरी आजादी थी. जांच दल इस पहलू की भी जांच करेगा.
- सीएम सरमा ने आशंका जताई कि कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ ने उस समय मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में घुसपैठ करने का प्रयास तो नहीं किया था, जब गौरव गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री थे.
- राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है.
- मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि एलिजाबेथ ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद भारत में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले चुकी हैं और राज्य सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी.
- मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा- ऐतिहासिक रूप से असम आईएसआई और अन्य आतंकवादी संगठनों का गढ़ रहा है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में सक्रिय थे.
- मुख्यमंत्री सरमा ने इस बात पर गंभीर सवाल उठाए कि एक भारतीय नागरिक से शादी के 12 साल बाद भी एलिजाबेथ ने अभी तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं अपनाई?
- अब ऐसा लग रहा है कि गौरव गोगोई पूरी व्यवस्था में सिर्फ़ एक अभिनेता हैं, वह निर्देशक नहीं हैं। हो सकता है कि उन्हें अनजाने में फंसाया गया हो। इसलिए हम इस मामले की सहानुभूतिपूर्ण नजरिए से जांच कराएंगे। हम इस समय उन पर आरोप नहीं लगाना चाहते। जिस तरह से लंदन, अमेरिका और इस्लामाबाद इसमें शामिल हैं, हो सकता है उन्हें ब्लैकमेल किया गया हो? इसलिए, पूरे विषय की गंभीर गहन जांच की आवश्यकता है.

कांग्रेस गौरव गोगोई का पक्ष
- गौरव गोगोई ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें 2026 के असम चुनावों से पहले बदनाम करने के अभियान का हिस्सा बताया है.
- गोगोई ने अपनी पत्नी के आईएसआई से संबंध होने के आरोप को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये दावे राजनीति से प्रेरित हैं.
- गौरव गोगोई ने कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास करने का प्रयास किया जा रहा है, वह इस पर उचित कानूनी कदम उठाएंगे.गोगोई ने शनिवार को अपनी पत्नी को असमिया में एक पत्र लिखा, जिसे उन्होंने फेसबुक पर साझा किया और उन्हें आश्वासन दिया कि ‘‘सत्य की जीत होगी.

कौन हैं अली तौकीर शेख?
पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख एक समय गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का ‘बॉस’ रह चुका है. दरअसल, अली तौकीर शेख, जल और जलवायु परिवर्तन मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं. वह लीड (LEAD) संस्था के संस्थापक निदेशक और पूर्व मुख्य कार्यकारी हैं. इस संस्था का उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना है. यह एनजीओ पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों में काम कर रही है. अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है. इसके अलावा अली तौकीर शेख पाकिस्तान के योजना आयोग के स्थायी सलाहकार हैं. बीजेपी का आरोप है कि अली तौकीर शेख के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से भी संबंध हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राहु का कुंडली के चौथे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
अगर आप भी इन आदतों को मानते हैं हेल्दी, तो जान लें सच, क्यों आज से ही छोड़ दें ये हैबिट्स
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
बीजेपी ने दिल्ली चुनावों के लिए नया कैंपेन सॉन्ग ‘भाजपा दिल्ली में’ किया जारी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News