Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

एग्जिट पोल में आप को लगा झटका, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए कैसे आई खुशखबरी 

February 5, 2025 | by Deshvidesh News

एग्जिट पोल में आप को लगा झटका, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए कैसे आई खुशखबरी

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल्स आ गए हैं और दो को छोड़कर सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल्स को देखें तो बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है. आप को 10-19 सीटें ही मिलने की बात इस एग्जिट पोल में है. वहीं कांग्रेस का एक बार फिर खाता नहीं खुलेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी के लिए बड़ी बातें 

ऊपर पीपल्स पल्स के दिए आंकड़ों को देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि अगर एग्जिट पोल के ये आंकड़े रिजल्ट में तब्दील होते हैं तो बीजेपी के लिए डबल खुशखबरी है. बीजेपी को इस चुनाव में जीत तो मिल ही रही है, साथ ही उसका वोट प्रतिशत भी 48.5 से 52.5 प्रतिशत हो सकता है. यानी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के वोटर शेयर को विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रखा है. पिछले दो चुनावों से यह नहीं हो पा रहा था.

दूसरी बड़ी खुशखबरी ये है कि बीजेपी का वनवास 27 खत्म हो रहा है. 1998 के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में नहीं आई है. अगर एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी. ये पूरी बीजेपी के लिए ये एक बड़ी बात होगी. 

कांग्रेस के लिए गुड न्यूज है

एग्जिट पोल के मुताबिक सीटों के लिहाज से कांग्रेस के हाथ तो खाली हैं, लेकिन उसका खोया जनाधार कुछ लौटता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 4 पर्सेंट पर सिमटी कांग्रेस को 6.5 से 8.5 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं. पीपल पल्स ने यह दावा किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

AAP को झटका

आप का जनाधार घटा है. उसे 36.5 से 40.5 पर्सेंट वोट शेयर ही इस एग्जिट पोल ने दिया है. आम आदमी सरकार लगातार तीन बार दिल्ली की सत्ता में रही. हालांकि, इस बार एग्जिट पोल के अनुसार जनता का उससे मोहभंग हो चुका है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी के लिए क्या फैक्टर काम कर गया

  • बढ़ा हुआ वोट पर्सेंट बीजेपी के साथ गया
  • बीजेपी को करीब 10 से 12 पर्सेंट वोटों का फायदा

युवा बीजेपी के साथ 

18-25 साल- आप 35.2, बीजेपी 50.7
26-35 सालः आप 36.9, बीजेपी 50.3 पर्सेंट
36-50 साल:आप 37.8 पर्सेंट, बीजेपी 53.6 पर्सेंट
50 साल से ऊपर: आप 38 पर्सेंट, बीजेपी 52.6 पर्सेंट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp