एग्जिट पोल में आप को लगा झटका, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए कैसे आई खुशखबरी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल्स आ गए हैं और दो को छोड़कर सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल्स को देखें तो बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है. आप को 10-19 सीटें ही मिलने की बात इस एग्जिट पोल में है. वहीं कांग्रेस का एक बार फिर खाता नहीं खुलेगा.

बीजेपी के लिए बड़ी बातें
ऊपर पीपल्स पल्स के दिए आंकड़ों को देखकर आपको अंदाजा लग गया होगा कि अगर एग्जिट पोल के ये आंकड़े रिजल्ट में तब्दील होते हैं तो बीजेपी के लिए डबल खुशखबरी है. बीजेपी को इस चुनाव में जीत तो मिल ही रही है, साथ ही उसका वोट प्रतिशत भी 48.5 से 52.5 प्रतिशत हो सकता है. यानी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के वोटर शेयर को विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रखा है. पिछले दो चुनावों से यह नहीं हो पा रहा था.
दूसरी बड़ी खुशखबरी ये है कि बीजेपी का वनवास 27 खत्म हो रहा है. 1998 के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में नहीं आई है. अगर एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी. ये पूरी बीजेपी के लिए ये एक बड़ी बात होगी.
कांग्रेस के लिए गुड न्यूज है
एग्जिट पोल के मुताबिक सीटों के लिहाज से कांग्रेस के हाथ तो खाली हैं, लेकिन उसका खोया जनाधार कुछ लौटता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 4 पर्सेंट पर सिमटी कांग्रेस को 6.5 से 8.5 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं. पीपल पल्स ने यह दावा किया है.

AAP को झटका
आप का जनाधार घटा है. उसे 36.5 से 40.5 पर्सेंट वोट शेयर ही इस एग्जिट पोल ने दिया है. आम आदमी सरकार लगातार तीन बार दिल्ली की सत्ता में रही. हालांकि, इस बार एग्जिट पोल के अनुसार जनता का उससे मोहभंग हो चुका है.

बीजेपी के लिए क्या फैक्टर काम कर गया
- बढ़ा हुआ वोट पर्सेंट बीजेपी के साथ गया
- बीजेपी को करीब 10 से 12 पर्सेंट वोटों का फायदा
युवा बीजेपी के साथ
18-25 साल- आप 35.2, बीजेपी 50.7
26-35 सालः आप 36.9, बीजेपी 50.3 पर्सेंट
36-50 साल:आप 37.8 पर्सेंट, बीजेपी 53.6 पर्सेंट
50 साल से ऊपर: आप 38 पर्सेंट, बीजेपी 52.6 पर्सेंट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अयोध्या में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की यह अपील
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर मार्को रुबियो की नियुक्ति के भारत के लिए क्या मायने हैं?
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
UGC NET 2024 आंसर-की, आज है ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख, चेक फी डिटेल्स
February 3, 2025 | by Deshvidesh News