Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर अरफीन खान ने खूब जताया गुस्सा, एक्स पर लिखा- उसने मेरी बीवी को बेइज्जत किया… 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर अरफीन खान ने खूब जताया गुस्सा, एक्स पर लिखा- उसने मेरी बीवी को बेइज्जत किया…

बिग बॉस का सीजन 18 ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर रहा. शो के शुरुआती दिनों में लग रहा था कि विवियन डीसेना सबसे भरोसेमंद प्लेयर हैं और शायद बिग बॉस की ट्रॉफी भी जीत जाएंगे. लेकिन धीरे-धीरे विवियन डीसेना का ग्राफ गिरता चला गया. और, उन्हें तगड़ी टक्कर देने वाले करणवीर मेहरा पर लोगों का फोकस बढ़ता गया. आखिर में करणवीर मेहरा ही बिग बॉस 18 की इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहे. उनके साथ घर में रहे एक सदस्य को उनकी ये जीत रास नहीं आ रही है. ये एक्स कंटेस्टेंट हैं अरफीन खान. जिन्होंने करणवीर मेहरा के जीतने के बाद एक बहुत ही नाराजगी भरा ट्वीट किया है.

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा को लेकर अरफीन खान ने जो ट्वीट किया है उसकी खास बात ये है कि उन्होंने कहीं भी करणवीर मेहरा का नाम नहीं लिखा है. लेकिन उनकी जीत पर अफसोस जरूर जताया है. करणवीर मेहरा की जगह अरफीन खान ने बाकी कंटेस्टेंट का नाम खुलकर लिखा है. करणवीर मेहरा ने लिखा कि उसने मेरी वाइफ को बेइज्जत किया. सलमान खान ने कंफर्म भी किया, उसने विवियन डिसेना के बच्चे का मजाक भी उड़ाया. फिर भी वो जीत गया. रजत दलाल जीत सकता था. अगर वो नहीं तो अविनाश, जिसने शुरुआत से ही तथाकथित विनर से अच्छा खेला. विवियन भी सम्मानजनक था. हम किस तरह की दुनिया में रहते हैं.’

बता दें कि बीते रविवार को ही बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले एपिसोड हुआ. जिसमें करणवीर मेहरा ने इस गेम शो की ट्रॉफी जीत ली. करणवीर मेहरा के साथ विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप थ्री तक पहुंचे थे. लेकिन रजत दलाल बतौर सेकंड रनरअप इस दौड़ से बाहर हो गए थे. आखिरी वक्त में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दो कंटेस्टेंट ऐसे थे जिनका हाथ सलमान खान ने थामा. आखिर में करणवीर मेहरा का हाथ उठा कर उन्हें विनर घोषित कर दिया गया. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp