33 साल में कितना बदला मोबाइल फोन, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video, लोगों ने बदलती तकनीक पर ज़ाहिर की चिंता
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चा में हैं. आनंद महिंद्रा अकसर सोशल मीडिया पर समाज, राजनीति, खेल और तकनीकी आदि से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. आनंद महिंद्रा ने इस बार मोबाइल फोन के विकास पर एक वीडियो शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है और लोगों के लिए एक मैसेज भी छोड़ा है. इस वीडियो में मोबाइल फोन के 33 साल का इतिहास और इसका बदलता स्वरूप देखने को मिल रहा है. आनंद महिंद्रा ने अपने इस पोस्ट में एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें वह इस तकनीकी विकास पर अपने विचार साझा कर रहे हैं. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने आनंद महिंद्रा के पोस्ट को गंभीरता से लेकर इस पर प्रतिक्रिया दी है.
मोबाइल फोन का 33 साल पुराना इतिहास (Anand Mahindra shares Mobile Phone Evolution)
आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पोस्ट में मोबाइल फोन के विकास का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें मोबाइल फोन का 1991 से 2024 तक का बदलता स्वरूप देखने को मिल रहा है. आप देखेंगे कि कैसे दुनिया ने कीपैड वाले मोबाइल फोन से आज स्मार्ट फोन की दुनिया में कदम रख लिया है. वहीं, आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘दिलचस्प, हां, मैंने इतने लंबे समय तक मोबाइल फोन के बदलते स्वरूप को अपनी आंखों से देखा है, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि मैं आने वाले लंबे समय तक यह भी देख सकूंगा कि सेलफोन को हमारे दिमाग में इंस्टॉल भी किया जाएगा’. अब लोग आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Fascinating
Yes, I’ve been around long enough to witness each and every one of these avatars of the ubiquitous cell phone.
But I’m not sure I want to be around long enough to see a cellphone be installed and implanted in our brains!
— anand mahindra (@anandmahindra) February 19, 2025
पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन (Anand Mahindra Post Viral On Mobile Phone Evolution )
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने इस बढ़ती टेक्नोलॉजी पर चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने दार्शनिक मार्शल मैक्लुहान के तकनीकी पर विचार को शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘पहले हम अपने औजारों को आकार देते हैं और फिर हमारे औजार हमें आकार देते हैं. दूसरा यूजर लिखता है, ‘ब्रिक्स से लेकर फ्लिप फोन और स्लीक AI-संचालित डिवाइस तक, हर नया आविष्कार होने से पहले अकल्पनीय लगता था, न्यूरल इम्प्लांट आज भविष्यवादी लग सकता है, लेकिन 20 साल पहले हमारे पास सुपर कंप्यूटर रखना भी सोच से परे लगता था, असली सवाल यह है, क्या हम तकनीक को नियंत्रित करेंगे, या ये हमें नियंत्रित करेगी? तीसरा यूजर लिखता है, ‘मैं टेक्नोलॉजी से जुड़ा हूं, मैं समझता हूं कि सेल फोन कितनी तेजी से विकसित हुए हैं, जरा कल्पना करें कि जब यह हमारे दिमाग में इंस्टॉल किए जाएंगे, तो क्या होगा , तेज सोच या अंतहीन सूचनाएं? आगे एक डरावना और रोमांचक भविष्य नजर आता है’.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नोएडा में न्यूज चैनल डिबेट के दौरान IIT बाबा के साथ मारपीट, वीडियो में लगाए कई आरोप
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
उन्हें अपनी पत्नी से काफी दिक्कतें: डोनाल्ड ट्रंप का प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से इनकार
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
एलोवेरा जैल में डालें ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, डैंड्रफ और हेयर फॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News