Emergency Box Office Collection Day 4: चौथे दिन ही औंधे मुंह गिरी कंगना की फिल्म, मंडे टेस्ट में हुई फेल पर बना दिया ये रिकॉर्ड
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Emergency Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी (Emergency)’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पॉलिटिकल ड्रामा ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन इसे राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ से कड़ी टक्कर मिली. हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘इमरजेंसी (Emergency Opening day Collection)’ ने ओपनिंग वीकेंड में ‘आजाद’ की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं कि सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी ने कितने कमाए.
चौथे दिन कंगना की ‘इमरजेंसी’ ने कमाए इतने करोड़ (Emergency Day 4 Box Office Collection)
कंगना रनौत की यह फिल्म लंबे समय तक विवादों में घिरी रही और इसे पिछले साल रिलीज होना था. आखिरकार 17 जनवरी को यह बड़े पर्दे पर आई. फिल्म में कंगना को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में देखा जा रहा है. जहां कुछ दर्शकों को कंगना की एक्टिंग पसंद आई, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस की इस फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं. फिर भी ‘इमरजेंसी’ ने अपनी शुरुआत के तीन दिनों में 10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
इस तरह से कंगना की इस फिल्म ने पिछली कई फ्लॉप फिल्मों (‘तेजस’, ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’) के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा बेक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने वालीं कंगना के लिए यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है.
‘इमरजेंसी’ के 4 दिन का कलेक्शन
पहला दिन: 2.5 करोड़ रुपए
दूसरा दिन: 3.6 करोड़ रुपए
तीसरा दिन: 4.25 करोड़ रुपए
चौथा दिन: शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस तरह ‘इमरजेंसी’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत में मिले रूसी और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और सुनीता विलियम्स को भेज दी सेल्फी, जानिए क्या आया जवाब
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
US Stock: ट्रंप 2.0 की शुरुआत पर अमेरिका सहित ग्लोबल मार्केट में जोश, Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
AI पर दुनिया को रास्ता दिखा रहा देश, राष्ट्रपति के अभिभाषण में भारत के धमक की रिपोर्ट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News