Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

कभी कपूर खानदान के गैराज में बिताए थे दिन,अब एक नहीं इसके परिवार के कई लोग हैं सिनेमा के स्टार्स, सुपरस्टार के बचपन की फोटो को पहचाना? 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

कभी कपूर खानदान के गैराज में बिताए थे दिन,अब एक नहीं इसके परिवार के कई लोग हैं सिनेमा के स्टार्स, सुपरस्टार के बचपन की फोटो को पहचाना?

सोशल मीडिया पर पुराने-पुराने स्टार्स की बचपन की तस्वीरें ज्यादा वायरल होने लगी हैं. पहले सोशल मीडिया था नहीं तो सिनेलवर्स को मुश्किल से स्टार की बचपन की फोटो देखने को मिलती थी. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई स्टार्स के बचपन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाएंगी. अब एक ऐसे बॉलीवुड स्टार के बचपन की तस्वीर सामने आई है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस एक्टर की बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री हुई थी. यह एक्टर बॉलीवुड का ‘झक्कास’ एक्टर है, जो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुका है. इस वायरल तस्वीर में इन बच्चों में वो स्टार भी बैठा है, जो आज 68 की उम्र में भी जवान दिखने में आज के नौजवान एक्टर को भी फेल करता है.

आखिर कौन है ये स्टार?

दरअसल, इस तस्वीर में सबसे दाईं ओर बॉलीवुड के मजनू भाई के कंधे झुकाने वाले स्टाइल में बैठा यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद मजनू भाई यानि अनिल कपूर हैं. अनिल कपूर बचपन से फिल्मों में काम कर रहे हैं और आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. अनिल कपूर ने फिल्म तू पायल मैं गीत (1971) में शशि कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था.  वहीं, साल 1983 में फिल्म वो सात दिन से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी. अनिल कपूर ने बतौर एक्टर मिस्टर इंडिया, तेजाब, राम लखन, बेटा, नायक और लाडला जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

कभी गैराज में बिताए थे दिन
अनिल कपूर आज कल फिल्मों में अपने कॉमेडी से ज्यादा छा रहे हैं. अनिल कपूर अब फिल्मों में कभी पिता तो कभी कॉमेडी फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. फिल्म वेलकम से अनिल कपूर ने कॉमेडी में झंडे गाड़ने शुरू किये थे और अब उन्हें हर तीसरी फिल्म में कॉमेडी करते देखा जा रहा है. बता दें, अनिल कपूर को पिछली बार हिंदी फिल्म फाइटर (2024) में देखा गया था. अनिल कपूर के बारे में बता दें कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष में कपूर खानदान के गैराज में रहकर दिन बिताए थे. आज अनिल कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.  

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp