Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से होगी शुरू, यहां जानिए घटस्थापना मुहूर्त और पूजा करने का तरीका 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

माघ गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से होगी शुरू, यहां जानिए घटस्थापना मुहूर्त और पूजा करने का तरीका

Gupt Navratri 2025 : गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी से शुरू होने जा रही है. पूरे 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी. इस दौरान देवी दुर्गा के अलग-अलग दिन अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय और चैत्र नवरात्रि की तरह गुप्त नवरात्रि में भी घट स्थापना की जाती है. ऐसे में हम यहां पर आपको गुप्त नवरात्रि का घटस्थापना मुहूर्त क्या है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं…Mauni amavasya 2025 : मौनी अमावस्या के दिन करें इन मंत्रों का जाप और उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

कब से शुरू है गुप्त नवरात्रि – When does Gupt Navratri start?

  • पंचांग के अनुसार माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार 30 जनवरी 2025 से होगी और समापन शुक्रवार 7 फरवरी, को होगा. 
  • 30 जनवरी को पहला मुहूर्त सुबह 9 बजकर 25 मिनट से सुबह 10:46 मिनट तक है.
  • दूसरा शुभ मुहूर्त 30 जनवरी को दोपहर में 12:13 मिनट से दोपहर 12:56 मिनट तक है.

गुप्त नवरात्रि सामग्री  – Gupt Navratri samagri

मां दुर्गा की प्रतिमा या फोटो, सिंदूर, कुमकुम, धूप, दीप, चूड़ियां, नारियल, पंचमेवा, जौ, फल, फूल, घी, हवन सामग्री आदि.

गुप्त नवरात्रि में ऐसे करें पूजा

सबसे पहले मां दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित कर लाल रंग का सिंदूर और चुनरी अर्पित करिए. इसके बाद आप ऊपर बताई गई सामग्रियों को मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करिए. इसके बाद आप सरसों के तेल से दीपक जलाकर ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है इससे देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp