Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 2025 की 300 करोड़ के बजट वाली मूवी, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की कहानी 

February 4, 2025 | by Deshvidesh News

इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज 2025 की 300 करोड़ के बजट वाली मूवी, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की कहानी

Game Changer OTT Release Date: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में रंग नहीं जमा सकी. लेकिन अब इसकी ओटीटी रिलीज को सारे डिटेल्स रिलीज कर दिए गए हैं. फिल्म निर्माता एस शंकर की यह तेलुगु डेब्यू फिल्म है. इस हाई-ऑक्टेन पॉलिटिकल एक्शन फिल्म का निर्माण दिल राजू ने अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत किया है. राम चरण फिल्म में डबल रोल में नजर आए हैं. जबिक उनके साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम और समुथिरकानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को 7 फरवरी से तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में स्ट्रीम किया जा सकेगा.

गेम चेंजर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. यह एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है. गेम चेंजर विशाखापत्तनम के एक सिद्धांतवादी आईएएस अधिकारी राम नंदन की कहानी है, जो राजनीतिक व्यवस्था में गहरे तक जड़ जमाए बैठे भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का काम करता है. लेकिन उसकी कोशिशों की वजह से उसका सामना बोबिली मोपीदेवी से होता है, जो क्रूर और सत्ता का भूखा  है और किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बनना चाहता है.

राम चरण की गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्राॉस कलेक्शन लगभग 195.80 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी चमत्कार नहीं दिखा सकी थी. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp