Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अमेरिका में आग का तांडव! 24 की मौत, 12000 से ज्यादा घर जलकर खाक; जानें कहां कितनी तबाही 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका में आग का तांडव! 24 की मौत, 12000 से ज्यादा घर जलकर खाक; जानें कहां कितनी तबाही
  1. अमेरिका में आग से भयानक तबाही: अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजेलिस (Loss Angeles Fire) के जंगलों में लगी आग अब और भयानक रूप ले लिया है. इस भयानक आग में अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 24 तक पहुंच चुकी है. इस आग से हजारों इमारतें जल चुकी हैं. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने ऐसा विकराल रूप लिया, जिसे देख कोई भी सिहर जाएगा.
  2. हॉलीवुड हिल्स में तबाही का मंजर: जंगलों से शहरों तक फैल चुकी इस आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills) में तबाही मचा दी है ,जिससे हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं. भयानक आग ने लगभग 12000 से ज्‍यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे सांता मोनिका और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घर भी प्रभावित हुए हैं. मालिबू के लिए भी नई चेतावनी जारी की गई है.
  3. जो बाइडेन ने रद्द किया विदेशी दौरा: भीषण आग के कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया था. वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैलिफोर्निया के गवर्नर पर भड़कते दिखाई दिए. अधिकारियों ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक जंगली आग की स्थिति के लिए तेज हवाओं और सूखी वनस्पति को जिम्मेदार ठहराया है. 
  4. हॉलीवुड के कई इवेंट रद्द: कई जगह आग बेकाबू हो गई है, जिसकी वजह से हॉलीवुड के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कैंसल होने वाले इवंटे में से पामेला एंडरसन की फिल्म का प्रीमियर शामिल है. दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग के कारण 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है. ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा मूल रूप से 17 जनवरी को निर्धारित थी.
  5. आग से कितना नुकसान: अनुमान लगाया है कि आग की वजह से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक होगा. हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है. लॉस एंजिल्स दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है. यहां हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के करोड़ों रुपये के आलीशान बंगले हैं. अब तक सेलिब्रिटीज के घर आग में जलकर राख हुए हैं.
  6. ट्रंप के निशाने पर अमेरिकी अधिकारी: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर अक्षमता का आरोप लगाया. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, “यह हमारे देश के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में से एक है. वे आग नहीं बुझा सकते. उन्हें क्या हुआ है?”
  7. आग से कहां कितने खराब हालात: राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि रविवार को हवाएं कमजोर हो गईं और रात में फिर से तेज़ हो गईं. पलिसेड्स आग पर 11 प्रतिशत काबू पा लिया गया था, लेकिन यह बढ़कर 23,600 एकड़ (9,500 हेक्टेयर) तक पहुंच गई थी, जबकि ईटन आग 14,000 एकड़ पर थी और 15 प्रतिशत पर काबू पा लिया गया था. 
  8. एंजेलिना जोली मदद के लिए आई आगे: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग के बीच हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और उनके 16 वर्षीय बेटे नॉक्स जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए. पेज सिक्स के अनुसार, गुरुवार को मां-बेटे को विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भोजन और पानी की खरीदारी करते हुए देखा गया.
  9. हॉलीवुड एक्टर्स ने बढ़ाया मदद का हाथ: एंजेलिना जोली ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से अपने लॉस फेलिज घर में लोगों को आश्रय दे रही हैं. जेमी ली कर्टिस ने अपने पति क्रिस्टोफर गेस्ट के साथ मिलकर आग के पीड़ितों को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान देकर सुर्खियां बटोरीं.
  10. इन नामचीन लोगों ने भी की मदद: पेज सिक्स के अनुसार, काइली जेनर, मार्क जुकरबर्ग, प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल ने भी स्थानीय राहत संगठनों को सहयोग किया. दूसरी ओर, पेज सिक्स के अनुसार, जेनिफर गार्नर ने वर्ल्ड सेंट्रल किचन के साथ अपना वॉलिंटयर किया. जिन्होंने इस भीषण आपदा से प्रभावित लोगों को खाना खिलाया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp