नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित… : PM मोदी ने मौत पर जताई संवेदना
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें 10 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगदड़ में मौत पर संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.”
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
भगदड़ के बाद रेलवे ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए और प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ को प्रयागराज रवाना करने के लिए चार विशेष ट्रेनों की त्वरित व्यवस्था की है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के बाद बताया कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किए हुए है. घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, ताकि अचानक आई भारी भीड़ को हटाया जा सके.

वहीं रेलवे के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और भीड़ कम हो गई है. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय हुई, जब अचानक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 14 और 15, जो एक साथ हैं, उसके बीच अचानक भारी भीड़ पहुंच गई. इसी बीच दो ट्रेन कैंसिल होने की अफवाह लोगों में तेजी से फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति मच गई.
फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में है और जो भी लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. रेलवे मंत्रालय और अधिकारी इस पूरी घटना पर सीधी नजर बनाए हुए हैं और स्थिति को सामान्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें : ‘पता नहीं कहां से अचानक इतने लोग आ गए, एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर…’, चश्मदीदों ने बयां किया भयानक मंजर
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मैंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया… देखें जब मकर संक्रांति पर अखिलेश ने लगाई डुबकी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Pariksha Pe Charcha 2025: 10 फरवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण और मैरी कॉम भी लेंगे भाग
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
‘ये तो समानता के अधिकार का…’, PG मेडिकल सीटों में डोमिसाइल आधारित आरक्षण पर SC ने और क्या कुछ कहा, आप भी जान लें
January 29, 2025 | by Deshvidesh News