इन 5 लोगों को अनजाने में भी नहीं खाना चाहिए चुकंदर, जान लें चुकंदर खाने के फायदे और नुकसान
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

Who Should Not Eat Beetroot: चुकंदर शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये एक स्वादिष्ट और पौष्टिक जड़ वाली सब्जी है. इसका गहरा लाल रंग न केवल इसे आकर्षक बनाता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्वों का भी प्रतीक है. चुकंदर हमारे शरीर को कई बीमारियों से लड़ने मे सक्षम बनाती है, क्योंकि इस सुपरफूड में कई विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते है इसका ज्यादा सेवन करना हमारे शरीर मे कई बीमारियों को जन्म दे सकता है? बहुत से लोग चुकंदर खाने के हेल्थ बेनिफिट्स तो जानते है पर इसको ज्यादा मात्रा में खाने के नुकसानों से अनजान हैं, जिसके कारण ये सवाल मन में आता है की क्या हर कोई चुकंदर का सेवन कर सकता है? तो आइए एक नजर डालते हैं चुकंदर खाने के नुकसानों पर.
चुकंदर खाने के बड़े नुकसान | Major Disadvantages of Eating Beetroot
1. स्किन एलर्जी: कुछ लोगों को बीटरूट से एलर्जी हो सकती है जिसके कारण त्वचा में चकत्ते हो सकते हैं, जिन लोगों को इससे एलर्जी वे सेवन करने से परहेज करें.
2. लो ब्लड प्रेशर: जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम है उनको भी चुकंदर का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे ब्लड प्रेशर और भी डाउन हो सकता है.
3. सर्दी खांसी की समस्या: बीटरूट की तासीर ठंडी होती है जिसके कारण इसे खाने से खफ़ की समस्या पैदा हो सकती है.
4. डायबटीज़: चुकंदर ब्लड शुगर मे स्पाइक का कारण बन सकती है क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है, डायबटीज मरीजों को डॉक्टर के परामर्श से ही इसका सेवन करना चाहिए.
5. किडनी स्टोन वाले मरीज: पथरी होने वाले मरीज इसका ज्यादा सेवन नहीं कर सकते क्योंकि इसमें पाए जाना वाला ऑक्सिलेट उनकी स्थिति को ज्यादा गंभीर बना सकता है.
चुकंदर खाने के शानदार फायदे | Amazing Benefits of Beetroot
1. ब्लड प्रेशर में सहायक
चुकंदर में नाइट्रेट्स नामक यौगिक मौजूद होते हैं, जो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड में बदलाव हो जाते हैं. नाइट्रिक ऑक्साइड ब्लड वेसल्स को आराम देता है और उन्हें चौड़ा करता है, जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है. हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए चुकंदर का सेवन बेहद लाभकारी है.
यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड कम करने के लिए पान का पत्ता माना जाता है कारगर, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
2. हार्ट हेल्थ के लिए बेहतरीन
चुकंदर हार्ट हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.
3. एनर्जी का स्रोत
चुकंदर कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा स्रोत है, जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है. इसमें मौजूद फाइबर धीरे-धीरे पचते हैं, जिससे ऊर्जा लंबे समय तक बनी रहती है. एथलीटों के लिए चुकंदर का जूस एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर है.
4. दिमाग के लिए फायदेमंद
चुकंदर ब्रेन हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. यह ब्रेन फ्लो प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे कॉग्नेटिव फंक्शन में सुधार होता है. यह अल्जाइमर रोग के खतरे को भी कम करने में मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें: ब्लड शुगर लेवल कितना होने पर मानते हैं हाई रिस्क, डायबिटिक शुगर कितना होता है? नॉर्मल लेवल क्या होना चाहिए, जानिए
5. पाचन में सहायक
चुकंदर में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करती है. यह कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है और पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है.
6. वजन घटाने में मददगार
चुकंदर में कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो वजन घटाने में मदद करती है. फाइबर आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे आप कम खाते हैं और वजन कंट्रोल रहता है.
7. कैंसर से बचाव
चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कैंसर से बचाव में मदद करते हैं. कुछ अध्ययनों से पता चला है कि चुकंदर का सेवन कुछ प्रकार के कैंसर के खतरे को कम कर सकता है.
यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड कम करने के लिए पान का पत्ता माना जाता है कारगर, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
8. त्वचा के लिए लाभकारी
चुकंदर त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाते हैं.
9. खून की कमी दूर करे
चुकंदर में आयरन की मात्रा अच्छी होती है, जो खून की कमी को दूर करने में मदद करती है. एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए चुकंदर का सेवन बेहद लाभकारी है.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गली बॉय का बनने जा रहा है सीक्वल, हीरो-हीरोइन का नाम जान कहेंगे फिल्म बना रहे हो या मीम
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
प्रोफेसर ने इंटरनेट पर डाला गलतियों से भरा स्टूडेंट का इंग्लिश असाइनमेंट, फिर जो हुआ, उन्होंने कभी सोचा नहीं था
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News