नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसी भीड़ आपने शायद ही देखी हो… भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. इस घटना में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से एक ओर जहां रेलवे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं घटना से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर कितनी अधिक भीड़ है और वहां मौजूद सभी लोग हर्षोल्लास के साथ जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग प्रयागराज जाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं लेकिन उन्हें भी कहां अंदेशा था कि कुछ मिनटों में स्टेशन पर भगदड़ मच जाएगी…
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से चंद मिनट पहले का वीडियो…#stampede | #newdelhirailwaystation | #newdelhi | #ViralVideo pic.twitter.com/bP2Jje53In
— NDTV India (@ndtvindia) February 16, 2025
हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि स्टेशन पर इतनी भीड़ हो जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया और सुरक्षाबलों को तैनात क्यों नहीं किया गया. बता दें कि यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14,15 और 16 पर हुई है.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई.
अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है. मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब यात्रियों की अचानक भीड़ और देरी के कारण भगदड़ मच गई. चिकित्साकर्मी और पुलिस समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था.
डीसीपी ने कहा, “असल में, एक समय पर ट्रेन देरी से चल रही थी और इसके अलावा लोगों ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त टिकट भी खरीद रखे थे. हमने भीड़ का आकलन किया था और मैं उस समय को समझा रहा हूं, जो लगभग 10 मिनट का था.” अधिकारी भगदड़ के कारण की जांच कर रहे हैं. आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े उपाय लागू कर दिए गए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1950 के दशक के विमान को Airplane Airbnb किया गया कंवर्ट, खूबसूरत नज़ारों के बीच ये एयरप्लेन हाउस कर देगा हैरान
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
1 हफ्ते में शीशे की तरह चमक सकता है चेहरा, बस इस हेल्दी ड्रिंक्स से करिए सुबह की शुरुआत
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद, 1500 दंगाइयों को माफी… कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी, देखिए क्या-क्या बदला
January 21, 2025 | by Deshvidesh News