Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

कितने करोड़ में बनीं थी कल्ट फिल्म शोले और कितना किया था कलेक्शन, धर्मेंद्र और हेमा से लेकर अमिताभ-जया तक किसको कितनी मिली थी फीस ? 

January 18, 2025 | by Deshvidesh News

कितने करोड़ में बनीं थी कल्ट फिल्म शोले और कितना किया था कलेक्शन, धर्मेंद्र और हेमा से लेकर अमिताभ-जया तक किसको कितनी मिली थी  फीस ?

Sholay Star Cast Fees: धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा के लिए एक अमर फिल्म बन चुकी है. फिल्म शोले का एक-एक किरदार लोगों के लिए यादगार बन गया है. 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी शोले आज भी अपने गानों से लोगों का मनोरंजन  कर रही है. शोले एक कल्ट क्लासिक फिल्म है, जिसे भुला पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. महज 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में मोटी कमाई की थी. शोले में धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन तक इसकी अहम स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली थी आइए जानते हैं.

अमिताभ बच्चन को मिली कम फीस

फिल्म में वीरू का रोल करने के लिए हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने 1.5 लाख रुपये लिए थे. फिल्म में ठाकुर बने एक्टर संजीव कुमार को 1.25 लाख रुपये और अमिताभ बच्चन को एक लाख रुपये बतौर फीस मिली थे. वहीं, फिल्म में चुलबुली और नटखट बसंती का रोल करने के लिए हेमा मालिनी ने 75 हजार रुपये चार्ज किए थे. फिल्म में मोस्ट मेमोरेबल और हिट रोल इसके विलेन गब्बर का था, जिसे करने के लिए एक्टर अमजद खान ने 65 हजार रुपये लिए थे. फिल्म में अहम किरदारों में सबसे कम फीस जया बच्चन को मिली थी. फिल्म शोले में जया बच्चन को राधा के रोल के लिए महज 35 हजार रुपये मिले थे.

अन्य स्टारकास्ट की फीस

अन्य स्टारकास्ट की फीस की बात करें, तो सांबा का रोल करने वाले एक्टर मैक मोहन को 12 हजार रुपये, विजू खोटे को कालिया के रोल के लिए 10 हजार रुपये और एक्टर एके हंगल को इमाम साहब के रोल के लिए 8 हजार रुपये फीस मिली थी. इस तरह शोले मेकर्स ने फिल्म की अहम स्टारकास्ट को महज 4 लाख 53 हजार रुपये की फीस में ही निपटा दिया था. फिल्म के और अन्य कलाकारों में लीला मिश्रा, सचिन पिलगांवकर, अलंकार जोशी और मेजर आनंद भी शामिल हैं. शोले हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp