‘इन्होंने जीवन में सिर्फ VVIP ट्रीटमेंट लिया’, सीएम योगी के निशाने पर अखिलेश यादव
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. हाल ही में महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के दिए बयानों पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं. महाकुंभ में पूरा देश आ रहा है और 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं अब तक स्नान कर चुके हैं. 45 करोड़ आकर डुबकी लगाकर चले गए… इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है. लेकिन इसको लेकर भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है. ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP ट्रीटमेंट लिया है. ये लोग VVIP सुविधा भोग रहे हैं. इतना ही नहीं आनेवाली पीढ़ी के लिए भी रास्ता खोलने का प्रयास किया, उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस VVIP सुविधाओं का भोग ले. ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं.
महाकुंभ में जाम…यूपी में सियासी संग्राम
‘ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं, इन्होंने जीवन में सिर्फ VVIP ट्रीटमेंट लिया’ – अखिलेश यादव पर सीएम योगी का हमला #Mahakumbh | #AkhileshYadav | #YogiAdityanath pic.twitter.com/sIIWC0jT2l
— NDTV India (@ndtvindia) February 11, 2025
‘सबका साथ-सबका विकास’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा ‘सबका साथ-सबका विकास’ का भाव ही ‘अंत्योदय’ का भाव है. ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र का ही कमाल है कि देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए.
दरअसल प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में भीषण यातायात जाम के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी. यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा था, ‘‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल. इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है.”
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे राज्यों में संवैधानिक तंत्र फेल (नाकाम) हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए. अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं.” उन्होंने दावा किया, ‘‘श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. संपर्क तथा सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi CM Oath Ceremony Live: दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण से लेकर BJP के ‘शक्ति प्रदर्शन’ तक, जानें हर अपडेट
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
जल्दी से भारी छूट में खरीदें ये टॉप-रेटेड न्यूट्री ब्लेंडर, घर पर झटपट बन जाएगी स्मूदी, जूस समेत कई चीजें
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल में भी, फलस्तीन में भी… 471 दिन बाद घर लौटे वे और आंखों में बहने लगे खुशी के आंसू
January 20, 2025 | by Deshvidesh News