Mere Husband Ki Biwi Trailer: अर्जुन कपूर की‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का आया ट्रेलर, फैंस ने कह दिया सॉलिड एंटरटेनर
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

Mere Husband Ki Biwi Trailer: मुद्दसर अजीज के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आउट हो चुका है. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत स्टारर अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर में लव ट्रायंगल नहीं बल्कि ‘सर्कल’ देखने को मिला. फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस सीजन के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, फुल सर्कल है! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आउट हो चुका है.”
ट्रेलर में सामने आई झलक में दिखा अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर पूर्व पति-पत्नी हैं. भूमि की याददाश्त खो जाती है और वह पिछली बातें भूल जाती है. इसके बाद शुरू होता है कहानी का असली सर्कल. ट्रेलर में अर्जुन कपूर भूमि और रकुल के बीच फंसते नजर आए. एक्स वाइफ (भूमि) और गर्लफ्रेंड (रकुल) के बीच खट्टी-मीठी नोंकझोंक फुल कॉमेडी का वादा करती है.
फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, आदित्य सील, शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. कॉमेडी-ड्रामा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी, 2025 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में निर्माताओं ने रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का पहला मोशन पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया था. अपकमिंग फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं.
भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो भूमि के पास मुदस्सर अजीज की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के साथ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग रोमांस सीरीज ‘द रॉयल्स’ भी है, जिसमें वह अभिनय करने के लिए तैयार हैं. सीरीज में भूमि के साथ ईशान खट्टर, जीनत अमान, नोरा फतेही और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स भी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या ज्यादा मोबाइल चलाने से बढ़ जाता है कैंसर का खतरा? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड निकाय चुनाव : हरिद्वार-रुड़की मेयर पद पर BJP को बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
कांग्रेस के बहाने बीजेपी पर निशाना… वोट से पहले केजरीवाल का गेम क्या है
January 30, 2025 | by Deshvidesh News