Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सरकार ‘डेकेयर कैंसर सेंटर’ स्थापित करने के लिए जिला अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की समीक्षा कर रही 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

सरकार ‘डेकेयर कैंसर सेंटर’ स्थापित करने के लिए जिला अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की समीक्षा कर रही

सरकार ने अगले तीन वर्षों में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ‘डेकेयर कैंसर सेंटर’ स्थापित करने की बजटीय घोषणा पर अमल करने के वास्ते सभी जिला अस्पतालों में खामियों की पहचान तथा बुनियादी ढांचे की समीक्षा के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इन केंद्रों की स्थापना पर अगले तीन वर्षों में 3,200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर केंद्र स्थापित करने में मदद करेगी और 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा था, ‘‘इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों की कैंसर देखभाल तक पहुंच बढ़ेगी. साथ ही इससे तृतीयक देखभाल केंद्रों पर बोझ कम होगा, जिससे वे जिला स्तर पर ऐसी सेवाएं प्रदान करके अधिक जटिल मामलों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.”

क्या है ‘ओबेसिटी’? जिसका जिक्र कर पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया नया चैलेंज

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये केंद्र चार से छह बिस्तरों वाले होंगे और इनमें कीमोथेरेपी सेवाएं उपलब्ध कराने तथा कैंसर की रोकथाम और जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर ध्यान दिया जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इन कैंसर केंद्रों की स्थापना के लिए सभी जिला अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की समीक्षा शुरू कर दी है.”

कैंसर देखभाल के लिए सरकार के सतत प्रयास के हिस्से के रूप में पिछले कुछ वर्षों में 19 राज्य कैंसर संस्थानों (एससीआई) और 20 तृतीयक कैंसर देखभाल केंद्रों (टीसीसीसी) के लिए 2014-15 से 2025-26 के बीच की अवधि के वास्ते 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp