आर्यन खान के डेब्यू पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड का आया रिएक्शन, शाहरुख खान के बेटे के लिए कह डाली ये बात
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्य़न खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. आर्य़न खान का डेब्यू शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्र्रीम किया जाएगा और इसकी अनाउंसमेंट खुद शाहरुख खान ने बेहद शानदार अंदाज में की है. आपको बता दें कि कि आर्य़न खान के इस डेब्यू शो का नाम बैड्स ऑफ बॉलीवुड The Ba***ds of Bollywood है. इस शो का ट्रेलर शाहरुख खान ने शानदार तरीके से रिलीज किया और उसी ट्रेलर को आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जी हां, आर्य़न खान की रूमर्ड गर्लफ्रैंड ने लारिसा बोनेसी ने भी उनके शो को प्रमोट करने का फैसला कर डाला है.
ब्राजील की मॉडल को डेट कर रहे हैं आर्यन खान !
आपको बता दें कि आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम लारिसा बोनेसी है. लारिसा ने नेटफ्लिक्स के इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टा पर शेयर करते हुए आर्यन खान की तारीफ की है. आपको बता दें कि लारिसा और आर्यन का नाम काफी समय से एक दूसरे से जुड़ रहा है. हालांकि दोनों की तरफ से ही इस मामले में कुछ कहा नहीं गया है लेकिन दोनों अक्सर पार्टी में साथ साथ देखे गए हैं. लारिसा की बात करें तो वो ब्राजील की हैं और वहां पर उनका शानदार मॉडलिंग करियर चल रहा है.
शाहरुख ने दिया सीन तो आर्यन बोलेंगे कट
लारिसा ने इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो की फोटो पोस्ट करके लिखा है कि वो इस शो का इंतजार कर रही हैं क्योंकि इसका ट्रेलर ही फायर है. उन्होंने ये भी लिखा है कि आर्यन खान नंबर वन और जीनियस हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने इस वीडियो को प्रमोट किया है, जबकि आर्यन खान प्रमोशन के दौरान नजर नहीं आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये शाहरुख खान की ही रणनीति है कि वो अपने शो का प्रमोशन खुद ना करें. ट्रेलर में शाहरुख खान सीन देते नजर आ रहे हैं जबकि आर्यन खान उनको डायरेक्ट करते नजर आ रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आमिर खान के बाद नकाश अजीज ने की बेटे जुनैद के लिए प्लेबैक सिंगिंग, खुद को मान रहे लकी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
पिता ने निकाला घर से तो मां के सरनेम को बनाया पहचान, 20 साल में दी 2 हिट फिल्में, फिर भी 170 करोड़ की मालकिन…लड़की को पहचाना?
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, सावधान रहने की एडवाइजरी जारी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News